हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में जहरीली हवा घोंट रही दम, हिमाचल में एयर फ्रेश है एकदम, जानें अलग-अलग शहरों का AQI - HIMACHAL PRADESH AQI

हिमाचल में दिवाली के बाद भी वायु गुणवत्ता की स्थिति ठीक है, जबकि देश के शहरों में ये स्थिति खतरे के निशान से ऊपर है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 1:55 PM IST

शिमला: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. दिवाली के बाद आज कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 600 के पार पहुंच गया. ये आंकड़ा मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. यानी देश की राजधानी की हवा बहुत ही जहरीली है. पंजाबी बाग,आनंद विहार, रोहिणी और पंजाबी बाग जैसे क्षेत्रों में AQI 600 को पार कर गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में एयर क्वालिटी इसके मुकाबले बहुत बेहतर है.

एक तरफ जहां दिल्ली समेत अन्य शहरों में हवा बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन हिमाचल में इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिला है. हिमाचल के कुछ शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है. यहां कई शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद ही अच्छे स्तर पर हैं. मात्र तीन शहरों में ही AQI 100 के पार पहुंचा है. इन शहरों में भी वायु गुणवत्ता की स्थिति को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. हिमाचल प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक 30 अक्टूबर और आज के AQI में बहुत अंतर नहीं है.

हिमाचल के विभिन्न शहरों का AQI

शहर 30 अक्टूबर 1 नवंबर वर्तनमान की स्थिति
शिमला 54 42 गुड
धर्मशाला 75 68 सेटिस्फेक्ट्री
मनाली 44 49 गुड
सुंदरनगर 93 98 सेटिस्फेक्ट्री
ऊना 99 108 मॉडरेट
डमटाल 58 82 सेटिस्फेक्ट्री
परवाणु 97 122 मॉडरेट
पांवटा साहिब 116 120 मॉडरेट
काला अंब - 67 सेटिस्फेक्ट्री
बद्दी 177 141 मॉडरेट
बरोटीवाला 102 96 सेटिस्फेक्ट्री
नालागढ़ 89 87 सेटिस्फेक्ट्री

AQI में हल्का-फुल्का परिवर्तन

हिमाचल में दो दिनों में सिर्फ ऊना, डमटाल, परवाणु, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, मनाली में ही प्रदूषण का स्तर हल्का से बढ़ा है. शिमला, धर्मशाला, बरोटीवाला, बद्दी में प्रदूषण का स्तर गिरा है. दूसरी तरफ दिल्ली, पंजाब, बिहार, यूपी के कुछ राज्यों में प्रदूषण का स्तर 400 के करीब या उसके भी पार पहुंच गया है. वहीं, हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में हैं. ऐसे में अन्य राज्यों को हिमाचल से सीखने की जरूरत है. लोगों ने यहां दिवाली भी मनाई और पर्यावरण का भी ख्याल रखा.

दिवाली के बाद बिगड़ा कई शहरों का AQI

गौरतलब है कि गुरुवार 31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया था. दिवाली के दौरान हुई आतिशबाजी से शहरों का AQI बढ़ा है. दिल्ली से लेकर मुंबई जैसे शहरों में शुक्रवार की सुबह धुएं में लिपटी हुई दिखी. खासकर देश की राजधानी का हाल बेहाल नजर आया.

क्या है AQI

AQI से वायुमंडल में मौजूद खतरनाक गैसों, धूलकणों को मापा जाता है. इसमें PM-10, PM 2.5 समेत SO2, CO, O3, NH3, NOx जैसी जहरीली गैसों को मापा जाता है. इसे पांच भागों में रखा जाता है. 50 और इससे कम सूचकांक अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101-200 थोड़ा प्रदूषण दिखाता है. 201-300 हवा की खराब गुणवत्‍ता को बताता है. 301-400 बेहद खराब स्थिति होती है. 401- 500 सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है.

हिमाचल के शहरों का AQI (http://hppcb.in/)

बारिश न होने से भी बढ़ रहा है प्रदूषण

हिमाचल में मानसून के बाद बहुत कम बारिश हुई है. अक्टूबर महीने में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा है. इसके कारण वायुमंडल में धूलकणों की मात्रा बढ़ गई है. इसके अलावा हिमाचल समेत पंजाब, हरियाणा में जलाई जा रही पराली का असर भी हिमाचल की हवा पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा दिवाली पर हुई आतिशबाजी के कारण भी कुछ शहरों में प्रदूषण का स्तर हल्का सा बढ़ा है.

Last Updated : Nov 1, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details