उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लोगों को बीमार कर रहा ये मौसम, इन तीन शहरों में प्रदूषण के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता - kashipur air pollution

Uttarakhand Air Pollution उत्तराखंड में खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. प्रदेश में समय से बारिश और बर्फबारी ना होने से ऐसे हालात बन रहे हैं. बारिश समय पर होती है वायु प्रदुषण का स्तर कम हो जाता है. लेकिन अभी तक ऐसे आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञ बुजुर्ग और बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 8:26 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 12:56 PM IST

उत्तराखंड के तीन शहरों में बढ़ा प्रदूषण

देहरादून:उत्तराखंड में मौसमीय बदलाव ना केवल सर्द हवाओं के साथ लोगों की कंपकंपी छुड़ा रहा है, बल्कि उन्हें बीमार भी कर रहा है.राज्य में तीन शहरों के प्रदूषण को लेकर सामने आए आंकड़े नई चिंता को जन्म दे रहे हैं. उधर चिकित्सकों ने भी इस मौसम में प्रदूषण बढ़ने के साथ लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. ये हालात इस बार बदले हुए मौसम की स्थिति के कारण बने हैं.जिनसे राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

बारिश और बर्फबारी होने का इंतजार

बदलते मौसम ने बढ़ाई चिंता:उत्तराखंड में जनवरी का तीसरा हफ्ता गुजरने के बाद भी अब तक ना तो प्रदेश भर में कहीं अच्छी बारिश मिल पाई हैं और ना ही ऊंचे स्थानों पर कहीं भारी बर्फबारी हो पाई है. इन हालातों के चलते राज्यभर में सुखी ठंड लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. खासतौर पर मैदानी जिलों में आसमान में बादल और आसपास फैले कोहरे ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है. लेकिन इस सबके बीच सबसे ज्यादा दिक्कतें बुजुर्ग और बच्चों को आ रही है.मैदानी जिलों में एक तरफ कम तापमान लोगों की कंपकंपी छुड़ा रहा है तो वहीं बदले मौसम के कारण वायु प्रदूषण का बढ़ता स्तर भी परेशानियों में इजाफा कर रहा है.

प्रदूषण का स्तर बढ़ने से बढ़ी चिंता
पढ़ें- फसलों पर मौसम की मार, बारिश और बर्फबारी न होने से मुसीबत में किसान

इन शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा:राज्य में बारिश और बर्फबारी का इंतजार हो रहा है, इस बीच उत्तराखंड के तीन शहरों में कोहरे के बीच वायु प्रदूषण का स्तर चिंता को बढ़ा रहा है. देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर में पार्टिकुलेट मैटर (PM 2.5) और PM10 का स्तर सामान्य से काफी ज्यादा हो गया है. इसे खराब स्थिति में माना जाता है.

पार्टिकुलेट मैटर से बढ़ा वायु प्रदूषण

पार्टिकुलेट मैटर से बढ़ा वायु प्रदूषण:पार्टिकुलेट मैटर के जरिए वायुमंडल में धूल मिट्टी के कणों की स्थिति को जाना जाता है. इस तरह साफ है कि वायुमंडल में धूल मिट्टी समेत दूसरे कणों की काफी ज्यादा अधिकता है और बारिश ना हो पाने के कारण यह कारण लगातार वायुमंडल में बने हुए हैं. जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित तमाम दिक्कतें आने की संभावना है. दरअसल बारिश न होने के कारण मैदानी क्षेत्रों में यह कारण हवा में बने रहते हैं और सांस लेने के दौरान शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. जबकि यदि बारिश समय पर होती है तो इससे यह कारण सभी बारिश के साथ जमीन में आ जाते हैं और इससे वायुमंडल में प्रदूषण भी कम हो जाता है.

विशेषज्ञ दे रहे सावधानी बरतने की सलाह:जिस तरह बारिश नहीं होने के कारण इसका असर पर्यावरण पर हो रहा है उसे इंसानों की भी दिक्कतें बढ़ गई है. वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें बच्चों, बुजुर्गों के साथ ही उन लोगों को आनी तय है जो सांस के मरीज हैं. जाहिर है कि बच्चे और बुजुर्गों को मौजूदा मौसम के लिए हाथ से घर से बाहर निकलने में कुछ परहेज करना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों को दमा या सांस की बीमारी है उनके लिए भी यह मौसम बेहद परेशानी भरा है. चिकित्सक भी ऐसे लोगों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह देते हैं. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट अनुराग अग्रवाल भी इस बात को कहते हुए नजर आते हैं और अनुराग अग्रवाल बताते हैं कि सर्दियों में धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण वायुमंडल में ज्यादा समय तक बने रहते हैं, इसके कारण लोगों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
पढ़ें-बारिश और बर्फबारी नहीं होने से सूखे जैसे हालात, 'धरती पुत्र' की बढ़ी परेशानियां

मॉर्निंग और इवनिंग वॉक से बचें:भले ही आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करते हो लेकिन इस मौसम में ऐसा करने से बचना चाहिए, ऐसा इसलिए कि यदि सुबह के समय जल्दी मॉर्निंग वॉक पर आप जाते हैं तो इसका फायदा होने के बजाय नुकसान ज्यादा हो सकता है. जिस तरह मैदानी जिलों में कोहरा छाया हुआ है ऐसे में कोहरे के बीच मॉर्निंग वॉक परेशानी बढ़ा सकता है और न केवल कोहरा बल्कि प्रदूषण से भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. इसी तरह इवनिंग वॉक में भी अंधेरा होने के दौरान यदि आप वॉक कर रहे हैं तो भी परेशानी बढ़ सकती है. मौजूदा मौसम के लिहाज से धूप रहने के दौरान ही वॉक करनी चाहिए और कोशिश यह भी होनी चाहिए कि घर पर ही एक्सरसाइज कर ली जाए.

मौजूदा स्थिति के बीच अब सभी को बारिश और बर्फबारी का इंतजार है क्योंकि सर्दी के इस मौसम में तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का एहसास तो हो रहा है. लेकिन यह ठंड सुखी होने के कारण दिक्कतें ज्यादा बढ़ाने वाली है. ऐसे में बारिश और बर्फबारी होती है तो तापमान में गिरावट आने के साथ प्रदूषण में भी कमी आएगी जो आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details