हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 11 जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने हरियाणा के 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 9:05 AM IST

चरखी दादरी/हिसार: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है. शुक्रवार को हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे ज्यादा बहादुरगढ़ में 329 रहा. हरियाणा के ज्यादातर जिले वायु प्रदूषण की चपेट में है. जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा हरियाणा में कोहरे का कहर भी जारी है. अंबाला, पानीपत समेत कई जिले तो ऐसे हैं. जिनमें विजिबिलिटी जीरो रही. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानी हुई.

हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार (23 नवंबर 2024) सुबह सात बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 रहा. इसके अलावा बहादुरगढ़ में 322, भिवानी में 319, बल्लभगढ़ में 352, चरखी दादरी में 339, फरीदाबाद में 292, फतेहाबाद में 86, गुरुग्राम में 322, हिसार में 323, जींद में 298, करनाल में 255, कैथल में 330, पानीपत में 339, रोहतक में 307, सोनीपत में 342 और सिरसा में एक्यूआई 236 रहा.

हरियाणा में कोहरे का कहर: दिल्ली एनसीआर में हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले शामिल हैं. इन सभी 14 जिलों में ग्रैप-4 लागू है. इसके बाद भी वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. वायु प्रदूषण के चलते सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चरखी दादरी के अस्पतालों में आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग ने 23 नवंबर 2024 यानी आज के लिए हरियाणा के पांच जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इनमें कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत शामिल हैं. इन पांच जिलों के मौसम विभाग ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. फिलहाल हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान हिसार में 8 डिग्री रहा.

27 नवंबर तक शुष्क रहेगा मौसम: हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एमएल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 27 नवंबर तक शुष्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 24 नवंबर को हल्की गति से उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से आंशिक बादल की संभावना है. वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से अलसुबह व रात्रि को स्मॉग की स्थिति बनने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 15 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड! बहादुरगढ़ में सबसे ज्यादा 329 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोहरे के चलते चंडीगढ़ और अंबाला डिवीजन की 10 ट्रेनें 3 महीनों के लिए रद्द

Last Updated : Nov 23, 2024, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details