हिसार: हरियाणा में वायु प्रदूषण खतरे के निशान से ऊपर हो गया है. हिसार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है. वहीं बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, फतेहाबाद, कैथल, पानीपत में भी वायु प्रदूषण खतरे के निशान से ऊपर है. हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अतिरिक्त सचिव ने गहरी चिंता जताई है. प्रदेश में पराली जलाने के आंकड़ा (575) पहुंच गया है.
हरियाणा में वायु प्रदूषण: हरियाणा में वायु प्रदूषण को लेकर कई जिलों के उपनिदेशकों, डीडीए की बैठक भी बुलाई गई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आगजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं. कैथल, कुरुक्षेत्र करनाल, जिले में पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. कृषि विभाग के अनुसार किसानों के लिए लगातार जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं. जिससे कुछ केसों में कमी आई है.
किसानों को किया जा रहा जागरुक: उपनिदेशक कृषि विभाग डॉक्टर राजबीर ने कहा कि विभाग ने जागरूकता कैंप लगाए हैं और किसानों को पराली जलाने के नुकसान के बारे जागरूक किया जा रहा है. इसकी वजह से केसों में कमी आ रही है. उनकी टीम गांव गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम कर रही है. चिकित्सकों की राय-हिसार के चिकित्सक डॉक्टर दीपक ने वायु प्रदूषण होने से आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव है.