फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में एक बार फिर हवा जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक जोन में पहुंच गया है. जिले में AQI लेवल 400 के करीब पहुंच गया है. इसी के मद्देनजर एक बार फिर जिले में ग्रेप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया है. जिसकी वजह से शहर में अलग-अलग जगह चल रहे निर्माण कार्य को पूरी तरह से रोक दिया गया है. जो लगभग 50 करोड़ का है, इसमें मुख्य रूप से बड़खल झील का जीर्णोद्धार, स्मार्ट सिटी का विकास कार्य, नगर निगम मुख्यालय का निर्माण, सूरजकुंड रोड पर पैच का काम, फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण द्वारा शहर में चौराहों का निर्माण कार्य शामिल है.
डीजल वाहन पर प्रतिबंध: इसके अलावा, ग्रेप-4 के तहत BS6 की गाड़ियों को छोड़कर अन्य डीजल वाहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके चलते फरीदाबाद के उद्योग पर सीधा असर पड़ा है. क्योंकि ट्रको द्वारा ही फरीदाबाद से बाहर और फरीदाबाद के अंदर माल आता जाता था. जो पूरी तरह से ठप हो गया है, जिसके चलते करोड़ों रुपए का नुकसान उद्योग जगत को हो रहा है.
जहरीली हवाओं पर लगाम कब!: इसके अलावा, जिले में निर्माण कार्य बंद हो गया है तो वही क्रेशर जोन को भी बंद कर दिया गया. ग्रेप-4 को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि ग्रेप-4 सख्ती से लागू कर दिया गया है. इसको लेकर सभी अधिकारियों को आदेश भी दिए गए हैं कि ग्रेप-4 के पाबंदियों को पूरी तरह से पालन किया जाए, जिससे शहर की बिगड़ी जहरीली हवाओं पर लगाम लग सके और यही वजह है कि जो इन पाबंदियों का जो उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और चालान भी किया जा रहे हैं.