जोधपुर:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान कजरी का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने कृषि क्षेत्र में काजरी द्वारा किए जा रहे अनुसंधानों को देखा और विभिन्न किस्म की की जा रही उन्नत पैदावार का भी निरीक्षण किया. कृषि मंत्री ने शिमला मिर्च, आंवला, अनार, टमाटर की विभिन्न किस्मों को देखा. उन्होंने राजस्थान में की जाने वाली फसल जीरा, इसबगोल, मेथी, बैर और सरसों जैसी फसलों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने खेजड़ी वृक्ष के बारे में भी जानकारी ली.
उन्होंने काजरी निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक यहां होने वाले अनुसंधान के बारे में विस्तृत जानकारी ली और काजरी के अनुसंधानों का किसानों को फायदा पहुंचाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. कृषि मंत्री का शुक्रवार को जोधपुर में निर्धारित कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते निरस्त कर दिया गया. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने काजरी का दौरा किया.
पढ़ें:किसानों के लिए काजरी का समन्वित कृषि मॉडल तैयार, ऐसे बढ़ेगी आय - integrated farming model of cazri