गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि भारत, मौजूदा समय में आर्थिक ताकत के साथ खेल के क्षेत्र में भी दुनिया की बड़ी ताकत उभरकर सामने आया है. चाहे वह ओलंपिक खेल हो या एशियाड. भारत के खिलाड़ी लगातार इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के तहत खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने खिलाड़ियों और कोच को अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए खेल के बजट को 65 प्रतिशत बढ़ाते हुए 500 करोड़ के सापेक्ष 1950 करोड़ का कर दिया है. यही नहीं खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार की सेवाओं में आने के लिए भी योगी सरकार ने कई पदों को स्थाई तौर पर निश्चित कर दिया है. समूह ग की भर्ती में भी खेल कोटा एक प्रतिशत से बढ़कर दो प्रतिशत कर दी है.
सूर्य प्रताप शाही ने गोरखपुर में 68वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक- बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. यह प्रतियोगिता वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में अगले चार दिनों तक चलेगी. इसमें देश के 27 प्रदेशों के स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें कुल 472 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि योगी-मोदी की सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और युवाओं को आगे बढ़ाने में जुटी है. शुक्रवार को लखनऊ में कृषि महाकुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया, जो चार दिनों तक चलेगा, तो बाबा गोरखनाथ की धरती पर 14 वर्षीय बालक बालिकाओं की कुश्ती का महाकुंभ हुआ है, जो पूरे देश को एक बड़ा संदेश देता है.