उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा- आर्थिक जगत के साथ ही खेल में दुनिया की बड़ी ताकत बन रहा भारत - MINISTER SURYA PRATAP SHAHI

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, भारत मौजूदा समय में आर्थिक ताकत के साथ खेल में भी दुनिया की बड़ी ताकत बन रहा है.

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Photo Credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 6:42 PM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि भारत, मौजूदा समय में आर्थिक ताकत के साथ खेल के क्षेत्र में भी दुनिया की बड़ी ताकत उभरकर सामने आया है. चाहे वह ओलंपिक खेल हो या एशियाड. भारत के खिलाड़ी लगातार इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के तहत खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Photo Credit- Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने खिलाड़ियों और कोच को अच्छी सुविधा मिल सके, इसके लिए खेल के बजट को 65 प्रतिशत बढ़ाते हुए 500 करोड़ के सापेक्ष 1950 करोड़ का कर दिया है. यही नहीं खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार की सेवाओं में आने के लिए भी योगी सरकार ने कई पदों को स्थाई तौर पर निश्चित कर दिया है. समूह ग की भर्ती में भी खेल कोटा एक प्रतिशत से बढ़कर दो प्रतिशत कर दी है.

सूर्य प्रताप शाही ने गोरखपुर में 68वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक- बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. यह प्रतियोगिता वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में अगले चार दिनों तक चलेगी. इसमें देश के 27 प्रदेशों के स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया है. इसमें कुल 472 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है.

कृषि मंत्री ने कहा कि योगी-मोदी की सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने और युवाओं को आगे बढ़ाने में जुटी है. शुक्रवार को लखनऊ में कृषि महाकुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया, जो चार दिनों तक चलेगा, तो बाबा गोरखनाथ की धरती पर 14 वर्षीय बालक बालिकाओं की कुश्ती का महाकुंभ हुआ है, जो पूरे देश को एक बड़ा संदेश देता है.

कृषि मंत्री ने कहा कि कुश्ती जैसे खेल का पूर्वांचल बड़ा केंद्र रहा है. गोरखपुर से अयोध्या के बीच में तमाम अखाड़े कुश्ती के पहलवानों को तैयार करने के लिए जाने जाते हैं. यहां के पहलवानों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है. कहा जाता है कि कुश्ती का सनातन धर्म की रक्षा में भी बड़ा योगदान है.

वहीं राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को लेकर गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने डॉ. अमर कांत सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से यह आयोजन गोरखपुर और शिक्षा विभाग के लिए बड़े गौरव की बात है. उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करने का मौका मिला है. यहां से निकलने वाले खिलाड़ी निश्चित रूप से देश का मान बढ़ाएंगे.

राष्ट्रीय स्तर की इस कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया. 14 वर्षीय स्कूली पहलवानों की इस प्रतियोगिता में भी अद्भुत दांव देखने को मिलेगा, क्योंकि इसमें 27 प्रदेशों के कश्मीर से लेकर हिमाचल और असम से लेकर मेघालय तक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है. इसका समापन 20 नवंबर को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में Zomato के डिलीवरी ब्वाॅय की गोली मारकर हत्या, दो दिन से घर नहीं पहुंचा था

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में बने एनेक्सी भवन की दीवारों में पड़ी दरारें, 1532.38 लाख रुपये हुए थे खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details