मेरठ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. बजट में किसानों के लिए भी कई घोषणा की गई हैं. इस बजट में किसानों और खेती किसानी को प्रमुखता से जगह दी गई है. जहां किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 से बढ़ाकर 5 लाख की गई है, यूरिया उत्पादन के लिए आत्मनिर्भरता बढ़ाने से लेकर किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में भी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
आम बजट पर कृषि से जुड़े लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर प्रशांत कुमार का कहना है कि देश के किसानों के लिए बजट में जो घोषणा हुई हैं, उनमें सरकार का ये कदम सराहनीय है कि अब किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है जो कि अब तक 3 लाख की है उसे 5 लाख कर दिया गया है ये एक स्वागत योग्य कदम है. प्रो. कुमार का कहना है कि वर्तमान समय में देश के गांव में 67 फीसदी आबादी निवास करती है, ऐसे में किसानों के लिए जो बजट में प्रावधान किया गया है वह कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री का जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना है, उस सपने को साकार करने वाला ये बजट है.