आगरा :ताज हाफ मैराथन का आयोजन 9 फरवरी को होगा. इसमें 3000 से अधिक धावक दौड़ेंगे. शुभारंभ एकलव्य स्टेडियम से होगा. इसमें आगरा के आमजन, प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, डॉक्टर्स के साथ ही इंटरनेशल धावक भी दौड़ेंगे. ये जानकारी गुरुवार शाम को आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने दी. उन्होंने बताया कि ताज हाफ मैराथन में 7 साल से 75 साल से अधिक उम्र के धावक प्रतिभाग करेंगे. इसको लेकर अभी से शहर के लोग रोज प्रैक्टिस कर रहे हैं.
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि ताज हाफ मैराथन में महाराष्ट्र, बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली समेत अलग-अलग प्रांतों के साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, चाइना, थाईलैंड, वियतनाम, अमेरिका जैसे कई देश के धावक प्रतिभाग करने आ रहे हैं. 7-8 फरवरी को मैराथन एक्सपो में सभी धावक रनिंग बिब, टीशर्ट, गुडी बैग को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकेंगे. स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब रीड करके बताएगी कि धावक ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की. 9 फरवरी को लगभग 10-11 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.