आगरा :यमुना में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए गाजीपुर के समाजसेवी बृजभूषण ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सांसदों, मंत्रियों और नेताओं को कठघरे में खड़ा किया है. बृजभूषण का कहना है कि यमुना की स्थिति सुधारने के लिए राज्यसभा सांसद नवीन जैन को जिम्मेदारी उठानी चाहिए. जिससे यमुना नदी की स्थिति सुधर सके.
यमुना की स्थिति देख परेशान समाजसेवी : आगरा की खूबसूरती में चार-चांद लगाने वाली यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण को देखकर गाजीपुर के समाजसेवी बृजभूषण ने कुम्भकर्ण की नींद सोए नगर निगम अधिकारियों को जगाने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. समाजसेवी बृजभूषण के गले में एक तख्ती लटकी है. वह रुंधे गले से सिर्फ एक बात बोल रहे हैं कि यमुना मां को मार डाला.
गाजीपुर के समाजसेवी बृजभूषण का कहना था कि यमुना और गंगा दोनों बहने हैं. यमुना ब्रज की एक मात्र नदी है जो मथुरा, आगरा से होकर प्रयागराज में मां गंगा से मिल जाती हैं, लेकिन आगरा में 60 से ज्यादा नाले मां यमुना को प्रदूषित कर रहे हैं. बृजभूषण आगे बताते हैं कि हम जिस नाले के पास बैठे हैं उसके दोनों तरफ विश्वविख्यात स्मारक हैं. एक तरफ आगरा का लाल किला, दूसरी तरफ ताजमहल है. यहां से हर रोज देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में होकर गुजरते हैं. वह यमुना नदी को हालत को देखकर क्या सोचते होंगे. बृजभूषण कहते हैं कि मैं मां यमुना का बेटा हूं. मेरी मां मुझसे खुद को बचाने की फरियाद कर रही हैं. इसलिए में गाजीपुर से आगरा आया हूं. आगरा नगर निगम यमुना नदी की बिगड़ती दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं. ब्रज की इसी पवित्र नदी में भगवान श्री कृष्ण ने कई लीलाएं रचाई हैं, लेकिन आज यमुना की हालत देखकर भगवान भी कष्ट में होंगे.