आगरा :योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रविवार शाम आगरा पहुंचे. उन्होंने पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें वित्त मंत्री ने पेंशनर्स, स्टांप समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. इसके बाद द आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन के कार्यालय पर पहुंचे. जहां पर शूज कारोबारियों ने जीएसटी 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने का मांग पत्र दिया. इसके बाद रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में वित्त मंत्री पहुंचे.
इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है. देशभर में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. हम तेजी से वन ट्रिलियन इकॉनामी की ओर बढ़ रहे हैं. अधिवेशन में व्यापारियों ने जीएसटी कम करने, ट्रिब्यूनल की स्थापना, छोटी छोटी गलती पर अर्थदंड लगाने की समस्याओं के बारे में बताया.
बता दें. आगरा व्यापार मंडल की अगुवाई में 22 साल बाद आगरा में प्रांतीय अधिवेशन हो रहा है. जिसमें 75 जिलों और 350 तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागिता करने आगरा पहुंचे हैं. भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिवेशन का उद्घाटन रविवार सुबह किया. अधिवेशन के पहले दिन तीन सत्र हुए. आगरा व्यापार मंडल का प्रस्ताव सत्र हुआ. शाम शाम साढे़ चार बजे तृतीय सत्र में प्रदेश के वित्तमंत्री और राष्ट्रीय जीएसटी काउंसिल के सदस्य सुरेश खन्ना कार्यक्रम में पहुंचे.
मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि जूता व्यपारियों की जीएसटी 12 से पांच प्रतिशत करने की मांग है. व्यापारियों की मांग को फिटमेंट कमेटी के सामने भेजा गया है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही जीएसटी काउंसिल में चर्चा हो सकेगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सवाल पर मीडिया से दूरी बना ली. कहा कि मैं यहां पर अखिलेश यादव का प्रचार करने नहीं आया हूं.