आगरा :ताजनगरी के संजय प्लेस में सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने शनिवार रात सरेराह क्योस्क संचालक अजय कुशवाह की हत्या का हरिपर्वत थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रविवार देर रात ट्रांसपोर्टनगर में पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी अरबाज को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी अरबाज के पैर में लगी है. पुलिस ने आरोपी अरबाज के साथ ही उसे किराए पर तमंचा देने वाले फरहान को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मंडी सईद खां निवासी अजय कुशवाह की संजय प्लेस में क्योस्क चलाता था. उसके भाई का चाउमीन का ठेला था. शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अजय क्योस्क बंद करके पैदल घर आ जा रहा था. सेंट पीटर्स कॉलेज के सामने रास्ते में बाइक पर आए दो युवकों ने उसे रोक लिया था. इसके बाद सिर में गोली मार दी थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
सीसीटीवी से मिले अहम सुराग :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि क्योस्क संचालक अजय कुशवाह हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. सीसीटीवी फुटेज से हत्याकांड के बारे में कुछ सुराग मिले थे. जांच में सामने आया कि शाहगंज की जिस युवती से अजय कुशवाह का रिश्ता हुआ था. उसके प्रेम संबंध अरबाज निवासी नई आबादी, हमीदनगर गड्ढा, शाहगंज निवासी से थे. इस वजह से अरबाज ने प्रेमिका रिश्ता होने पर अजय कुशवाह को धमकाया था. एक बार अनजान नंबर से कॉल भी किया था. रिश्ता तोड़ने की धमकी पर अजय कुशवाह नहीं माना. इससे अरबाज गुस्से में था और उसने हत्याकांड को अंजाम दिया.