उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मात्र 10 रुपए में कीजिए आगरा मेट्रो का सफर; स्टेशन पर 20 मिनट से ज्यादा रुके तो जुर्माना - UPMRC Rates for Agra

Agra Metro Train Rates: ताजनगरी की जनता के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों के मेट्रो में सफर का इंतजार खत्म होने वाला है. 10 मार्च तक आगरा मेट्रो में सफर की सौगात मिल सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 4:55 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में जल्द मेट्रो का सफर शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) को बीते दिनों ही आगरा मेट्रो के संचालन की अनुमति मिली है. मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने सेफ्टी विजिट ऑडिट के बाद अनुमति दी है. अब जल्द ही आगरा मेट्रो के संचालन की तिथि जारी होगी.

पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. यूपीएमआरसी के अधिकारी जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. मेट्रो में सफर के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का किराया 10, 15 और 20 रुपये प्रति यात्री रहेगा.

Agra Metro

इसके साथ ही एक मेट्रो स्टेशन पर 20 मिनट से अधिक समय रुकने पर यात्रियों को जुर्माना देना होगा. ये जुर्माना हर घंटे 10 रुपये लगेगा. ये यूपीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए किया है.

ताजनगरी की जनता के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों के मेट्रो में सफर का इंतजार खत्म होने वाला है. 10 मार्च तक आगरा मेट्रो में सफर की सौगात मिल सकती है. आगरा में प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 मेट्रो स्टेशन हैं. जिसमें तीन अंडरग्राउंड स्टेशन और तीन एलिवेटेड स्टेशन है.

Agra Metro

इन मेट्रो स्टेशन के बीच के मेट्रो का ट्राॅयल चल रहा है. आगरा मेट्रो के हर स्टेशन की दीवारों पर आगरा के इतिहास को उकेरा जा रहा है. हर स्टेशन पर आगरा की पच्चीकारी देखने को मिलेगी.

मेट्रो स्टेशन पर 20 मिनट से ज्यादा ठहरे तो लगेगा जुर्माना:यूपीएमआरसी उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्लानिंग की गई है. जिसके तहत टिकट लेने के बाद यात्री एक स्टेशन पर अधिकतम 20 मिनट रह सकता है.

Agra Metro

इसके बाद यदि यात्री मेट्रो ट्रेन में सफर के बजाय स्टेशन पर बैठता है तो उसे जुर्माना देना होगा. हर मेट्रो स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. दोनों रूट पर हर पांच मिनट में यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रेन मिलेगी. सभी छह स्टेशनों की यात्रा करते हैं तो उनके लिए अधिकतम 120 मिनट निर्धारित है.

ये होंगे स्टेशन और किराया:यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, लखनऊ और कानपुर की तरह आगरा मेट्रो का किराया प्रस्तावित है. आगरा में एक स्टेशन के बीच सफर करने के लिए 10 रुपए किराया रहेगा. दो स्टेशन तक के लिए 15 रुपए किराया रहेगा. इसके साथ ही छह स्टेशन तक सफर का किराया 20 रुपए होगा. आगरा मेट्रो का टाइम टेबल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक का रहेगा.

Agra Metro

नहीं आया पत्र, तैयारी पूरी:यूपीएमआरसी उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि आगरा मेट्रो के उद्‌घाटन के लिए 28 फरवरी की तारीख प्रस्तावित थी. लेकिन, अब तक कोई पत्र नहीं आया है. यूपीएमआरसी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर चुका है.

कितनी रहेगी मेट्रो की अधिकतम स्पीड:आगरा में मेट्रो अभी प्रॉयोरिटी कॉरिडोर छह किमी लम्बा है. जिस पर छह मेट्रो का संचालन होगा. जो तीन कोच की होंगी. जिसमें अधिकतम 973 यात्रियों की क्षमता होगी. आगरा मेट्रो की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा होगी. लेकिन, 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलेगी. 15वीं पीएसी मैदान स्थित डिपो में अब तक 10 मेट्रो पहुंच चुकी हैं. जिसमें आठ मेट्रो का ट्रायल चल रहा है.

Agra Metro

पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास:पीएम मोदी ने 7 दिसंबर-2020 को आगरा मेट्रो परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया था. आगरा मेट्रो परियोजना 8380 करोड़ रुपए की है. यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपए का ऋण लिया है.

यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा बताते हैं कि, आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर बनने हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. पहले छह किमी. के प्रायरिटी काॅरिडोर में स्वदेशी मेट्रो दौडे़गी.

Agra Metro

पहला कॉरिडोर; सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट के स्टेशन: सिकंदरा, गुरु का ताल, आईएसबीटी बस स्टैंड, आरबीएस डिग्री कॉलेज, राजा की मंडी, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा का किला, ताज महल पश्चिमी गेट, फतेहाबाद रोड, बसई, ताज ईस्ट गेट

दूसरा कॉरिडोर; आगरा कैंट से कालिंदी विहार के स्टेशन:आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, आगरा जिला कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, सेंट जॉन्स कॉलेज (जंक्शन), संजय प्लेस, एमजी रोड, नेहरू नगर, सुल्तान गंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, मंडी समीति, कालिंदी विहार.

ये भी पढ़ेंः आगरा में मेट्रो रेल संचालन की मिली मंजूरी, जानिए क्या है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details