आगरा :आगरा में हिंदू संगठनों ने गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए पदयात्रा निकाली. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता 11 दिन में 200 किलोमीटर की पदयात्रा करके सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. जहां पर पदयात्रा का समापन हो गया. हिंदू संगठनों की सरकार से मांग है कि गाय को राजमाता घोषित किया जाए. पदयात्रा में हिंदू संगठन के पदाधिकारी और हिंदूवादी नेताओं ने दंडवत प्रणाम किया.
बता दें, आगरा में गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए 16 फरवरी को बाह में स्थित तीर्थराज बटेश्वर धाम मंदिर से शुरू पदयात्रा शुरू की गई थी. गोदास गो सेवा समिति अध्यक्ष अनुपम पंडित ने बताया कि जिले में जन जागरुकता और गो माता को राजमाता का दर्जा दिलाने के लिए पदयात्रा निकाली गई. जिसमें जिले में गांव-गांव से होकर ये पदयात्रा निकली. पदयात्रा में शामिल गो भक्तों का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. गो माता को राजमाता का दर्जा दिए जाने के इस अभियान में लोग भी जुड़ रहे हैं.
पदयात्रा में दंडवत किया प्रणाम :गोदास गो सेवा समिति अध्यक्ष अनुपम पंडित ने बताया कि हमारी पदयात्रा बुधवार को शमशाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर के पास जैसी ही पहुंची तो पदयात्रा में शामिल हिंदूवादी नेताओं ने दंडवत लेट कर प्रणाम करके यात्रा की. ये देखकर स्थानीय लोग भी पदयात्रा में शामिल हो गए. गो माता की जय, भारत माता की जय, जय हिंदू, जय श्री राम, वंदे गो मातरम, गो माता को राज माता का दर्जा दिलाने के नारे गूंजने लगे.