आगरा :ताजगंज थाना क्षेत्र में कावेरी विहार फेज-2, कहरई मोड़ में बुधवार रात तीन बाइक से आए 6 युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली बेकरी संचालक लग गई. गोली चलते ही भगदड़ मच गई. हालांकि कुछ लोगों ने गोली मारकर भाग रहे दो हमलावरों दबोच कर पुलिस के हवाल कर दिया. पुलिस ने घायल बेकरी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालात स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बेकरी संचालक के परिजनों की तहरीर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बताया गया कि बरौली अहीर निवासी अतुल यादव बेकरी का काम करता है. अतुल अपनी बेकरी के प्रोडेक्ट की बाइक से खुद सप्लाई करता है. बुधवार रात करीब 9 बजे वह कहरई मोड़ पर गया था. वहीं अतुल शमशाबाद रोड पर बलवंत सिंह की हार्डवेयर की दुकान के पास खड़ा था. इसी दौरान तीन बाइक पर 6 से अधिक युवक आए और इनमें से एक ने उस पर गोली चला दी. गोली हाथ पर लगी और बाद में कमर में जा घुसी. अतुल को लहूलुहान जमीन पर गिरा देख आसपास के कुछ लोगों और दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए आगे बढ़े. इस पर हमलावर भागने लगे. लोगों ने पीछा करके भाग रहे दो हमलावरों पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को एकता चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने घायल बेकरी संचालक अतुल यादव को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजन को सूचना दी.