अलीगढ़ : थाना देहली गेट इलाके के मां गंगा देवी फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में कुछ अराजकतत्वों की वजह से उपद्रव हो गया. एक लड़की के रसगुल्ला दोबारा मांगने पर विवाद इतना बढ़ा कि वर पक्ष के लोगों ने पथराव और फायरिंग करके लड़की पक्ष के लोगों को लहूलुहान कर दिया. उपद्रवियों के हमले में तीन महिलाओं समेत 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल काॅलेज भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया है.
लड़की पक्ष के सुखदेव ने बताया कि भांजी ने मिठाई खाने के बाद रसगुल्ला मांगा था. इस पर लड़के पक्ष की ओर से तंज कसा गया और बदतमीजी की गई. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने ऐतराज जताया तो लड़के पक्ष के लोग उग्र हो गए और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद बीच बचाव करने पहुंचे लोगों से भी भिड़ गए और ईंट पत्थर चलाने लगे. इसी बीच किसी ने फायरिंग भी कर दी. गोली चलने के बाद वहां भगदड़ मच गई और लड़की पक्ष के लोगों ने जान बचाने के लिए खुद को कमरों में बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंचने पर स्थिति नियंत्रण में आ सकी.
खैर के एदलपुर निवासी लड़की के पिता कमलदास ने बताया कि मां दुर्गा मैरिज हॉल में सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में उनकी भतीजी और अन्य महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया. ऐतराज जताने पर लड़के पक्ष के लोग उग्र हो गए और मारपीट के अलावा और फायरिंग करने लगे. हम लोगों ने किसी तरह भाग अपनी और अपने लोगों की जान बचाई.