आगरा: ताजनगरी में शीतलहर और कोहरे के कहर को देखते हुए जिला अधिकारी ने एक बार फिर जिलेभर के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है. आगरा डीएम के निर्देश पर जिले के बीएसए ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया. बीएसए ने आदेश दिया है कि सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय में 18 जनवरी को बंद रहेंगे. ऐसे में अब जिले में 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. इसके साथ ही आदेश में लिखा है कि स्कूल अपनी सुविधा के मुताबिक, ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं. ऐसे में शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे.
बता दें कि आगरा में जनवरी के पहले सप्ताह से ही स्कूलों में अवकाश चल रहा है. जिले में अभी शीतलहर और गलन से लोग परेशान हैं. आने वाले दिनों में शीतलहर और कोहरा का कहर जारी रहने की आशंका को लेकर प्रशासन ने ये कदम उठाए हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर ये निर्देश जारी किए गए हैं. इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौंड ने बताया कि 18 जनवरी को जिले में कक्षा एक से आठवीं तक के राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे. 19 जनवरी का रविवार है. इसके चलते अब सोमवार को ही स्कूल खुलेंगे. जो ये आदेश नहीं मानेगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.