उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में आज से 5 दिन मेगा रूट डायवर्जन, पढ़िए किन रास्तों पर रहेगी वाहनों की नो एंट्री, किस रास्ते से गुजर सकेंगे वाहन - Agra route diversion Plan - AGRA ROUTE DIVERSION PLAN

श्रीराम बारात और जनकपुरी महोत्सव को लेकर जिले में आज से रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा. यह सिलसिला 2 अक्टूबर तक तक चलता रहेगा. प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी भी साझा कर दी गई है. कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री भी रहेगी. पढ़िए किन रास्तों से नहीं गुजर सकेंगे, और कौन-कौन से हैं वैकल्पिक मार्ग.

आगरा में 5 दिनों तक रहेगा रूट डायवर्जन.
आगरा में 5 दिनों तक रहेगा रूट डायवर्जन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 6:23 AM IST

आगरा :उत्तर भारत की मशहूर श्रीराम बारात और जनकपुरी महोत्सव को लेकर जिले में आज से 5 दिन तक रूट डायवर्जन रहेगा. यातायात पुलिस ने शहर के अंदरूनी और बाहरी रूट पर डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगा. पुलिस-प्रशासन ने जनता से अपील की है कि घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्लान जरूर देख लें. अन्यथा जाम में फंस सकते हैं.

एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि 5 दिन तक कोठी मीना बाजार मैदान की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा. श्रीराम बारात के यात्रा मार्ग पर भी सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा. शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. 28 सितंबर को श्रीराम बारात के दौरान शोभायात्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसी कड़ी में 29 सितंबर की सुबह शोभायात्रा मनकामेश्वर महादेव मंदिर, कोठी मीना बाजार मैदान स्थित जनकपुरी की ओर जाएगी. मनकामेश्वर महादेव मंदिर, सुभाष बाजार, सदर भट्टी, सुभाष पार्क, पचकुइयां होकर यात्रा मीना बाजार पहुंचेगी. मनकामेश्वर महादेव मंदिर से अग्रसेन भवन लोहामंडी रोड तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

आंतरिक मार्ग परिवर्तन :एमजी रोड से आने वाले वाहनों को पचकुइयां से जीआइसी मैदान की ओर नहीं आने दिया जाएगा. ऐसे ही मारुति एस्टेट से आने वाहन मानस नगर, जयपुर हाउस होकर जाएंगे. लोहामंडी की ओर से कोई वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की ओर आने नहीं दिया जाएगा. बिजलीघर चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहा की ओर नहीं जाएगा. हाथीघाट से दरेसी नंबर दो और तीन रावतपाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे.

इसी कड़ी में बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से वाहन घटिया आजम खां चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे. जीवनीमंडी चौराहा से बेलनगंज की ओर जाने वाले वाहनों को भी बदले मार्ग से निकालेंगे. बेलनगंज चौराहा से कचहरी घाट और घटिया आजम खां की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.

बाहरी मार्गों पर भी रहेगा रूट डायवर्जन : ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे. ग्वालियर मार्ग से वाहन मथुरा की तरफ गांव बाद (ककुआ मोड़), दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट से जाएंगे. जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, के लिए पथौली नहर, दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से जा सकेंगे. फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर, जयपुर की तरफ शमसाबाद, इरादत नगर, सैंया से वाहन जाएंगे.

इन रास्तों पर नो एंट्री :भारी वाहनों का शहर के सिकंदरा तिराहा, गुरुद्वारा आरओबी आईएसबीटी तिराहा, आरबीएस, खंदारी, भगवान टॉकीज, नेहरू नगर कट, गांधीनगर कट, सुल्तानगंज की पुलिया, कमलानगर मार्ग, लंगड़े की चौकी तिराहा, वाटरववर्स, आंबेडकर पुल एत्मादउद्दौला साइड, तोरा चौकी तिराहा, एकता चौकी तिराहा, रोहता नहर, मलपुरा नहर, पथौली नहर चौराहा, वायु विहार तिराहा, अमरपुरा, बोदला, शास्त्रीपुरम से प्रवेश नहीं करेंगे. इन जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी.

इन मार्गों से जाएंगी बसें :फिरोजाबाद, हाथरस, एटा से आने वाली रोडवेज, टूरिस्ट बसें, जिन्हें आईए‌सबीटी जाना है, ये एनएच-19 के माध्यम से जाएंगी. फिरोजाबाद, हाथरस, एटा से आने वाली रोडवेज, टूरिस्ट बसें, जिन्हें ईदगाह, बिजलीघर बस स्टैंड जाना है. वे इनर रिंग रोड रमाडा कट, ताज व्यू तिराहा, करियष्णा चौराहा, मॉल रोड से बालूगंज चौकी के सामने से बिजलीघर जाएंगी. ऐसे ही ईदगाह के लिए माल रोड से सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैंड जाएंगी.

भरतपुर-फतेहपुर सीकरी से आने वाली रोडवेज और अन्य बसें आईएसबीटी पधौली नहर, चिचपुरी, रुनकाता, एनएच-19 से जाएंगी. ईदगाह बस स्टैंड पधौली, मलपुरा, रहता नहर चौराहा, मधु नगर चौराहा, क्लब चौराहा से जाएंगी. भरतपुर-फतेहपुर सीकरी से आने वाली रोडवेज और अन्य बसें बिजलीघर बस स्टैंड तक मालरोड, करियप्पा चौराहा, बालूगंज पुलिस चौकी से जाएंगी.

इन रास्तों पर भी रहेगा डायवर्जन :ग्वालियर से आने वाली रोडवेज व अन्य बसें रोहता नहर, पथौली, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से मथुरा आईएसबीटी जा सकेंगी. ग्वालियर रोड से आने वाली रोडवेज बसें ईदगाह बस स्टैंड के लिए मधु नगर, क्लब चौराहा, सुल्तानपुरा, ईदगाह बस स्टैंड और बिजलीघर बस स्टैंड के लिए क्लब चौराहे से मॉल रोड, करियप्पा चौराहा से बिजलीघर आगरा फोर्ट बस स्टैंड जा सकेंगी.

शमसाबाद और फतेहाबाद की तरफ से रोडवेज, टूरिस्ट बसें मॉल रोड, करिवष्या चौराहा, बालूगंज चौकी के सामने से बिजलीघर बस स्टैंड और मॉल रोड से सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैंड जाएंगी. जो बसें कानपुर, हाथरस, अलीगढ़ या आईएसबीटी बस स्टैंड जाना है. वे रमाडा होटल कट से इनर रिंग रोड से कुबेरपुर होकर जाएंगी. भरतपुर-मथुरा की तरफ रोहता नहर, बिचपुरी नहर या दक्षिणी बाईपास से जाएंगी.

यह भी पढ़ें :आगरा एयरपोर्ट की पीएम मोदी रखेंगे नींव; मिलेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, 1400 यात्रियों की क्षमता, और भी कई सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details