आगरा :उत्तर भारत की मशहूर श्रीराम बारात और जनकपुरी महोत्सव को लेकर जिले में आज से 5 दिन तक रूट डायवर्जन रहेगा. यातायात पुलिस ने शहर के अंदरूनी और बाहरी रूट पर डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगा. पुलिस-प्रशासन ने जनता से अपील की है कि घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्लान जरूर देख लें. अन्यथा जाम में फंस सकते हैं.
एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने बताया कि 5 दिन तक कोठी मीना बाजार मैदान की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा. श्रीराम बारात के यात्रा मार्ग पर भी सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा. शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. 28 सितंबर को श्रीराम बारात के दौरान शोभायात्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसी कड़ी में 29 सितंबर की सुबह शोभायात्रा मनकामेश्वर महादेव मंदिर, कोठी मीना बाजार मैदान स्थित जनकपुरी की ओर जाएगी. मनकामेश्वर महादेव मंदिर, सुभाष बाजार, सदर भट्टी, सुभाष पार्क, पचकुइयां होकर यात्रा मीना बाजार पहुंचेगी. मनकामेश्वर महादेव मंदिर से अग्रसेन भवन लोहामंडी रोड तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
आंतरिक मार्ग परिवर्तन :एमजी रोड से आने वाले वाहनों को पचकुइयां से जीआइसी मैदान की ओर नहीं आने दिया जाएगा. ऐसे ही मारुति एस्टेट से आने वाहन मानस नगर, जयपुर हाउस होकर जाएंगे. लोहामंडी की ओर से कोई वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की ओर आने नहीं दिया जाएगा. बिजलीघर चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहा की ओर नहीं जाएगा. हाथीघाट से दरेसी नंबर दो और तीन रावतपाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे.
इसी कड़ी में बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से वाहन घटिया आजम खां चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे. जीवनीमंडी चौराहा से बेलनगंज की ओर जाने वाले वाहनों को भी बदले मार्ग से निकालेंगे. बेलनगंज चौराहा से कचहरी घाट और घटिया आजम खां की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.
बाहरी मार्गों पर भी रहेगा रूट डायवर्जन : ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे. ग्वालियर मार्ग से वाहन मथुरा की तरफ गांव बाद (ककुआ मोड़), दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट से जाएंगे. जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, के लिए पथौली नहर, दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से जा सकेंगे. फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर, जयपुर की तरफ शमसाबाद, इरादत नगर, सैंया से वाहन जाएंगे.