हिसार: अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally in Haryana) को लेकर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने पुलिस अधिकारियों, नगर निगम अधिकारियों, परिवहन अधिकारियों, सूचना एवं विज्ञान विभाग के अधिकारियों, खेल विभाग के अधिकारियों और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक में मौजूद सभी को तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए.
हरियाणा में अग्निवीर भर्ती रैली: उपायुक्त ने कहा कि अभ्यर्थियों को रैली स्थल तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए स्पेशल रोडवेज बसों को चलाने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने अग्निवीर भर्ती के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा में 20 से 28 अगस्त तक चार जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली होनी है.
20 से 28 अगस्त तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया: सेना भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक कर्नल अमेय सावंत ने कहा कि 20 से 28 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद के युवाओं के लिए भर्ती रैली (Army Recruitment In Haryana) का आयोजन किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं.