हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के चार जिलों में होगी अग्निवीर भर्ती रैली, नोट कर लें तारीख, हिसार सेना भर्ती कार्यालय ने जारी किए दिशा-निर्देश - Agniveer Recruitment in Haryana - AGNIVEER RECRUITMENT IN HARYANA

Agniveer Recruitment Rally in Haryana: अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा में अग्निवीर भर्ती रैली होनी है. चार जिलों में ये भर्ती होगी. इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर हिसार उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

agnipath scheme
agnipath scheme (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 19, 2024, 10:57 AM IST

हिसार: अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally in Haryana) को लेकर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने पुलिस अधिकारियों, नगर निगम अधिकारियों, परिवहन अधिकारियों, सूचना एवं विज्ञान विभाग के अधिकारियों, खेल विभाग के अधिकारियों और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक में मौजूद सभी को तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए.

हरियाणा में अग्निवीर भर्ती रैली: उपायुक्त ने कहा कि अभ्यर्थियों को रैली स्थल तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए स्पेशल रोडवेज बसों को चलाने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने अग्निवीर भर्ती के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा में 20 से 28 अगस्त तक चार जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली होनी है.

20 से 28 अगस्त तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया: सेना भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक कर्नल अमेय सावंत ने कहा कि 20 से 28 अगस्त तक हिसार, सिरसा, जींद और फतेहाबाद के युवाओं के लिए भर्ती रैली (Army Recruitment In Haryana) का आयोजन किया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती: अग्निवीर भर्ती के पहले दिन सिरसा जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, दूसरे दिन हिसार और सिरसा जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तीसरे दिन हिसार और फतेहाबाद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, चौथे दिन फतेहाबाद और जींद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, पांचवें दिन जींद जिले से अग्निवीर जनरल ड्यूटी. हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा, जिलों की सभी तहसील से अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/अग्निवीर स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणियों के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि सेना भर्ती प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत नि:शुल्क और पारदर्शी होगी.

ये भी पढ़ें- चार जिलों में 27-28 अगस्त तक होगी अग्निवीर भर्ती, वेबसाइट पर जारी हुए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें- एयरफोर्स में शामिल होने का मौका, 18 अक्टूबर को ऑनलाइन परीक्षा, जानें आवेदन की अंतिम तारीख - Agniveer Vayu in Indian Air Force

ABOUT THE AUTHOR

...view details