छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अग्निवीर बनने का मौका, रायगढ़ में 4 से 12 दिसंबर तक फिजिकल की परीक्षा - CHANCE TO BECOME AGNIVEER

भारतीय थल सेना ने लिखित परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट की जिलेवार तारीख घोषित कर दी है.

Agniveer physical test 4th to 12th December
फिजिकल टेस्ट की तैयारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2024, 6:50 PM IST

सरगुजा: अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर चुके नौजवानों को अब फिजिकल टेस्ट देना है. रायगढ़ में 4 और 12 दिसंबर को ये शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. रायगढ़ स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. जिन अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती की परीक्षा अप्रैल 2024 में पास की थी उनको ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होना है.

अग्निवीर भर्ती परीक्षा: फिजिकल टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रायगढ़ में सेना की ओर से खास बंदोबस्त किया गया है. सर्दी के चलते अभ्यर्थियों को ठहराने के लिए रैन बसेरा केवड़ाबाड़ी और बस स्टैंड नया मंगल भवन में किया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा और उनको दिक्कत नहीं हो इसके लिए दो लोगों को भी नियुक्त किया गया है. दोनों लोग आए हुए अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था को देखेंगे. अभ्यर्थियों से भी कहा गया है कि वो प्रभारी और सहायक प्रभारी से दिक्कत होने पर संपर्क कर सकते हैं.

एमसीबी के अभ्यर्थी होंगे फिजिकल टेस्ट में शामिल: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अभ्यर्थी 4 और 12 दिसंबर को फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले सभी युवाओं को रैन बसेरा पुरान बस स्टैंड केवड़ाबाड़ी में ठहराया जाएगा. अभ्यर्थियों को लाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी.

एमसीबी के लिए इन तारीखों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा:10 दिसम्बर 2024 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. 11 दिसम्बर 2024 को अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क, ट्रैडमेन पद के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.

कोरिया से 41 अभ्यर्थी होंगे शामिल: कोरिया के अभ्यर्थियों के लिए 7 दिसंबर को फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. कोरिया जिले से अग्निवीर के लिए 41 लोगों ने परीक्षा पास की है. भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का ये बड़ा मौका युवाओं को मिल रहा है. रायगढ़ में होन वाली भर्ती रैली 4 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक चलेगी. पूरा आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित किया गया है. स्टेडियम में दो काउंटर भी बनाए जाएंगे जहां आवेदक को पहले रिपोर्ट करनी है.

अभ्यर्थियों को दिए गए निर्देश:शारीरिक दक्षता परीक्षा में 33 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. भर्ती को लेकर कहा गया है कि आवेदक अपने साथ मांगे गए कागजात लेकर पहुंचे. समय से आने वाले अभ्यर्थियों को ही फिजिकल टेस्ट देने की अनुमति होगी. देर से आने वाले पर विचार नहीं किया जाएगा.

अग्निवीर भर्ती रैली 2024: रायगढ़ स्टेडियम में 4 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सेना में भर्ती रैली
सुनहरा मौका, अग्निवीर भर्ती के लिए नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 2 सितम्बर से होगी शुरु - Free physical training
रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, सुकमा में ऑडियोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट के लिए वॉक इन इंटरव्यू
छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली 4 से 12 दिसंबर तक, ये कैंडिडेट्स हो सकते हैं शामिल - Agniveer Recruitment
अग्निवीरों को आरक्षण नहीं मिलेगा तो क्या होगी मुश्किल, जानिए भिलाई के युवाओं से - Reservation for Agniveer

ABOUT THE AUTHOR

...view details