मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर में कड़ाके की ठंड में चाय की गर्माहट पड़ी भारी, 5 लोगों की जान पर बनी - AGAR MALWA FOOD POISONING

आगर मालवा के एक गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सुबह चाय पीने से 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की हालत गंभीर.

AGAR MALWA FOOD POISONING
चाय पीने से परिवार के 5 लोगों की बिगड़ी तबीयत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 6:48 PM IST

आगर मालवा: जिले के नलखेड़ा तहसील के ग्राम लसुलड़िया केलवा में शुक्रवार को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, घर में बनी चाय पीने के बाद परिवार के 5 लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद सभी पीड़ितों को नलखेड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन सभी लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

पारिवार के 5 लोगों की बिगड़ी तबीयत

फूड पॉइजनिंग की यह घटना लसुलड़िया गांव में घटी. सुबह के समय घर पर चाय बनाकर परिवार के 5 सदस्य कालूराम, हेमलता, लीला बाई, श्रेया और पानी बाई ने चाय पी थी. इसके कुछ देर बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सभी लोगों में उल्टी दस्त और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगे. उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई. ज्यादा हालत गंभीर होने पर पड़ोस के लोगों ने निजी वाहन से पीड़ितों को तत्काल नलखेड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.

जिला अस्पताल में इलाज जारी

डॉक्टरों ने नलखेड़ा के शासकीय अस्पताल में पीड़ितों को भर्ती कर प्राथमिक इलाज शुरू किया, लेकिन जब पीड़ितों की हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी हालत और बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उन सभी पीड़ितों को अस्पताल की एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं इस खबर के आने के बाद क्षेत्र में हंडकंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

चिकित्सा अधिकारी राजीव भाटीने कहा,"चाय में कुछ मिल जाने से फूड पॉइजनिंग होने की आशंका है. पीड़ितों के लक्षण फूड पॉइजनिंग के समान हैं और उनका इलाज इसी आधार पर किया जा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे इस मामले की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि ऐसी घटना भविष्य में न हो. साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details