देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम धामी ने कहा है कि घायलों को यदि हायर सेंटर रेफर करना पड़े तो जिलाधिकारी तत्काल इसका संज्ञान लें, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है.
पौड़ी बस हादसा: CM धामी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक परिजनों को 4 लाख और गंभीर घायलों को मिलेगा 1 लाख - CM DHAMI FINANCIAL ASSISTANCE
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता के निर्देश जारी कर दिए हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 13, 2025, 12:57 PM IST
|Updated : Jan 13, 2025, 1:28 PM IST
गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दिन पौड़ी से देहलचौरी जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. हादसा इतना भयावह था कि छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग गंभीर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 28 यात्री सवार थे. वहीं घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं घायलों का हॉस्पिटल में उपचार जारी है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे में मृतक के परिजनों और गंभीर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है.
सीएम धामी ने बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1- 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार देने के लिए निर्देशित किया है. जबकि जरूरी होने पर गंभीर घायलों को हायर सेंटर तत्काल रेफर करने का संज्ञान लें, जिससे घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके.
पढ़ें-सड़क हादसे के घायलों का टार्च की रोशनी में डॉक्टरों ने किया इलाज, लोगों में खासा आक्रोश