देहरादून: मसूरी और चकराता में हुई वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए देहरादून संभाग ने दो दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के तहत ओवर स्पीड, ओवरलोड, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे का सेवन कर वाहन चलाने, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी में अभियान चलाया गया.
अभियान के तहत 872 वाहनों के चालान किए गए. 49 वाहन सीज किए गए हैं. साथ ही अब बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. जिसमें दो पहिया वाहन के पीछे बैठे व्यक्ति ने भी अगर हेलमेट नहीं लगाया है तो उसका भी चालान किया जाएगा.
देहरादून संभाग ने देहरादून, मसूरी, कैंपटी, हाथीपांव, कोटी मिनस, त्यूनी मार्ग, टिहरी, पुरोला मार्ग, उत्तरकाशी गंगोत्री मार्ग सहित सभी जनपदों में अभियान चलाया है. अभियान के दौरान प्रवर्तन की टीम ने देहरादून में 376 वाहनों का चालान किया. 18 वाहन सीज किए गए. हरिद्वार में 436 वाहनों का चालान और 27 वाहन सीज किए गए. टिहरी में 38 वाहनों का चालान और 04 वाहन सीज किए गए. साथ ही उत्तरकाशी में 22 वाहनों का चालान किया गया. प्रवर्तन विभाग की टीम ने कुल 872 वाहनों का चालान किया है और 49 वाहन सीज किए गए हैं.
आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक और वाहन में पीछे बैठे व्यक्ति दोनों द्वारा हेलमेट पहनना अनिवार्य है. दुर्घटना नियंत्रण के लिए बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. साथ ही वाहन चालकों पर अलग-अलग स्थान पर लगे कैमरों के जरिए भी नजर रखी जा रही है. बिना हेलमेट चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे चालकों के खिलाफ जुर्माने के साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. इन चालकों की काउंसलिंग भी की जाएगी. इसके अलावा चालान का निस्तारण न करने वाले चालकों और वाहन स्वामियों के वाहन को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मसूरी में कार खाई में गिरने से भीषण हादसा, IMS और DIT कॉलेज के 4 छात्रों और 1 छात्रा की मौत