रांची: 2 जुलाई से रांची के मोरहाबादी मैदान में डेरा डालकर लगातार अपनी मांगों को बुलंद करने वाले सहायक पुलिसकर्मियों ने सोमवार शाम सर्किट हाउस में आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी है. सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सत्ताधारी दलों के छह विधायकों के साथ छह घंटे से अधिक चली बैठक में कई मांगों पर सहमति बनने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों के नेता विवेकानंद गुप्ता ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की है.आंदोलन स्थगित करने की घोषणा करते वक्त विवेकानंद गुप्ता रोने लगे.उन्होंने सत्ताधारी दल के विधायकों से कहा कि चार साल पहले जो वादा किया गया था वह आज तक पूरा नहीं हुआ है. इस बार धोखा मत दीजिएगा.
सरकार सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर संवेदनशीलः मथुरा महतो
विधायकों की छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री और विधायक मथुरा महतो ने कहा कि सरकार मामले में पूरी तरह संवेदनशीलता के साथ सहायक पुलिसकर्मियों की मांग को पूरा करने की कोशिश की है. वहीं सहायक पुलिसकर्मियों के नेताओं ने उम्मीद जताई कि आनेवाले दिनों में होनेवाली कैबिनेट से इन प्रस्ताव को पारित कराकर जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा.
इन प्रमुख बिंदुओं पर बैठक में बनी सहमति
सरकार के प्रतिनिधि के रूप में छह विधायकों की टीम के साथ सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधियों की वार्ता में अगले एक वर्ष का सेवा अवधि विस्तार के साथ पुलिस, वन रक्षी,उत्पाद विभाग, होमगार्ड विभाग में 10 प्रतिशत पद सहायक पुलिस कर्मियों के लिए आरक्षित होंगे,इसके साथ-साथ आयु सीमा में भी 10 साल की छूट दी जाएगी.