पलामूः जिला बल में तैनात जवान प्रदीप पासवान की हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई. प्रदीप पासवान गढ़वा के रहने वाले थे. प्रदीप पासवान लीवर और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लंबे समय से बीमारी के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई थी. हैदराबाद में इलाज के क्रम में प्रदीप पासवान का निधन हो गया.
प्रदीप पासवान के निधन के बाद निजी अस्पताल में 1.20 लाख रुपए बकाया रहने के कारण शव को परिजनों को नहीं सौंपा जा रहा था. प्रदीप पासवान के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन को दी. जिसके बाद पलामू पुलिस एसोसिएशन ने पूरे मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन से संपर्क किया. एसपी के निर्दश के बाद तुरंत अस्पताल के बकाया रकम 1.20 लाख रुपए का भुगतान किया गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन में प्रदीप पासवान के शव को परिजनों को सौंपा गया.
सोमवार को जवान प्रदीप कुमार पासवान का शव गढ़वा स्थित उनके पैतृक गांव कलबसिया लाया गया. जहां जिला बल द्वारा उन्हें सलामी दी गई. इसके बाद परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान एसोसिएशन की तरफ से परिजनों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी दी गयी. पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे ने कहा कि एसपी रीष्मा रमेशन की पहल पर इस राशि भुगतान किया गया. जवान प्रदीप पासवान की अंतिम यात्रा में पलामू और गढ़वा पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.