रायपुर:रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान सीएम साय से औपचारिक चर्चा के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसके साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि नया मुल्ला प्याज अधिक खाता है.
विधानसभा सत्र से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार:पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम साय ने कहा, "मेरी सीएम विष्णु देव साय से मंत्रिमंडल को लेकर बात हुई है. मैंने उनसे पूछा मंत्रिमंडल का विस्तार कब कर रहे हैं. कम से कम संसदीय कार्य मंत्री बना दो. विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है. इस पर सीएम साय ने कहा है कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.मेरी उनसे यह बात अनौपचारिक रूप से हुई है."
उन्हें चाटुकारिता करना है, नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. सिंधिया अभी-अभी गए हैं, तो तारीफ करना उनका लाजमी है. किसी के कार्यकाल से दूसरे कार्यकाल की तुलना नहीं की जा सकती. आजादी के समय जो निर्माण कार्य हुए, उस समय यह नींव के पत्थर रखे गए. सारी चीज जो उस समय नेहरू ने स्थापित की थी, वह नींव पर आज देश खड़ा होकर आगे बढ़ा है. उसकी तुलना नहीं की जा सकती. लोकप्रियता के मामले में भी उसका कोई मुकाबला नहीं था, वह सबको लेकर चलते थे.-भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी:आगे भूपेश बघेल ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर भी भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत बिगड़ चुकी है. आए दिन हत्याएं, बलात्कार, लूट, डकैती, आगजनी, दुर्घटनाएं घट रही है. कोई कंट्रोल नहीं है. भाजपा के छुटपुटिया नेता थानों में जाकर गुंडा गर्दी कर रहे हैं. पुलिस वालों को चमका रहे हैं, यह स्थिति पूरे प्रदेश में है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. दूसरा मुद्दा खेती किसानी का है. किसानों को पर्याप्त खाद बीज भी उपलब्ध नहीं है. बीज अंकुरित नहीं हो रहा है. ऐसी शिकायती भी आ रही है कि खाद मिल नहीं पा रही है."