दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP का जनसमर्थन पूरी तरह साफ हो गया है - वीरेन्द्र सचदेवा - BJP President Virendra Sachdeva - BJP PRESIDENT VIRENDRA SACHDEVA

BJP President Virendra Sachdeva: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी का जनसमर्थन पूरी तरह खत्म हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चुनाव से पहले सियासी घमासान देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर है वहीं दिल्ली बीजेपी भी लगाए गए आरोपों पर पलटवार कर रही है. सीएम केजरीवाल के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर 'जेल का जवाब वोट से दो' अभियान चलाया. इस पर दिल्ली बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अपने नौ वर्ष की अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी पार्टी का दिल्ली की जनता से सम्पर्क पूरी तरह कट चुका है. दिल्ली में फ्री बिजली, पानी के अरविंद केजरीवाल के दावों की अब पोल खुल चुकी है. अब इन मुद्दों पर भी आम आदमी पार्टी को वोट मिलने की कोई उम्मीद नही दिख रही है.

ये भी पढ़ेंः सुनीता केजरीवाल ने लगाया आरोप- मेरे पति को जेल में मारने की रची जा रही साजिश

दिल्ली का आम मध्यम वर्ग का परिवार आज 8 रुपये प्रति यूनिट तो दुकानदार 13 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदने को मजबूर है. आज दिल्ली में पानी सप्लाई की स्थिति तो इतनी खराब है कि टैंकर या सार्वजनिक नल से पानी लेने को लेकर आए दिन मार पीट सामान्य बात हो गई है. गत दिनों तो पानी भरने को लेकर एक महिला की हत्या हो गई.

अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले के भ्रष्टाचार में गिरफ्तार होने के बाद तो आम आदमी पार्टी का जनसमर्थन पूरी तरह साफ हो गया है. जनता तो दूर अब तो "आप" की शुरुआत के समय से जुड़े वॉलंटियर्स तक पार्टी से कट रहे हैं. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ऐसे में जनता एवं वॉलंटियर्स दोनों से कट चुकी आम आदमी पार्टी अब अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार में गिरफ्तारी को राजनीतिक शहादत के रूप में दर्शा कर अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रही है.

लेकिन अब दिल्ली ही नहीं देश की उन सभी 21 सीटों की जनता "आप" को नकारने का मन बना चुकी है जहां से वह चुनाव लड़ रही है. आज दिल्ली ही नहीं पंजाब की जनता भी आम आदमी पार्टी के शासन में ठप्प विकास और तेज़ गति के भ्रष्टाचार से त्रस्त है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी जितने मर्जी पंफलेट बांट ले, गाने बजा ले, पर अब जनता उनका साथ नहीं देगी और लोकसभा चुनाव में "आप" प्रत्याशी बुरी तरह हारेंगे.

ये भी पढ़ेंःगुजरात में AAP उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी सुनीता केजरीवाल, देखिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट

ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल की गिरफ्तारी पर ED का दावा- हमारे पास पर्याप्त सुबूत, घोटाले के समय 170 फोन नष्ट किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details