हरिद्वार:हल्द्वानीशहर बवाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के कई जिलों के प्रशासन अलर्ट पर हैं. पुलिस ने हरिद्वार में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, जिले के सभी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है और प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं जिले में कई मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस नजर बनाए हुई है.एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कई क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाकों की ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है. साथ ही अलग-अलग समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है.
हल्द्वानी में उपद्रव के बाद हरिद्वार पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, ड्रोन से चच्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर - हल्द्वानी हिंसा
Haldwani Violence हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुए उपद्रव पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है. इसी कड़ी में हरिद्वार में पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर चेंकिंग अभियान चला रहा है. पुलिस का कहना है कि वो पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
![हल्द्वानी में उपद्रव के बाद हरिद्वार पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, ड्रोन से चच्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2024/1200-675-20707975-thumbnail-16x9-pic.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 9, 2024, 2:20 PM IST
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क नजर आ रहा है. जुम्मे की नमाज को देखते हुए विशेष समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है.वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के बॉर्डर सहित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़ें-हल्द्वानी हिंसा के प्रभावित क्षेत्र में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संभालेंगे कमान, सीएम ने दिए निर्देश
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि पूरे उत्तराखंड सहित हरिद्वार को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. आज जुम्मे की नमाज भी है. इसमें किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए हमारे द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मांगी गई है और कई संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए पुलिस तैयार है. संवेदनशील क्षेत्रों में खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.