आगरा : आपसी कहासुनी के बाद पड़ोसी ने युवती पर पालतू कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने युवती के पैर में गंभीर जख्म बना दिए. पीड़ित परिवार का कहना है कि इसके बाद भी उनको धमकी दी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
विवाद के बाद मां-बेटी पर छोड़ा कुत्ता
घटना थाना शाहगंज अंतर्गत दौरेठा की है. यहां गोपेन्द्र मोहन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीते रविवार को उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा था. घर में उनकी 23 साल की बेटी अनन्या और पत्नी उर्मिला मौजूद थीं. बेटी अनन्या ने बताया कि घर पर मिस्त्री छत का प्लास्टर कर रहा था. तभी पड़ोसी संजय और उसका बड़ा भाई संजीव घर में सीमेंट उड़कर आने की बात को लेकर विवाद करने लगे. मां ने उनसे काम पूरा होने के बाद झाड़ू लगाने की बात कही, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थे. दोनो भाई मां से अभद्र व्यवहार कर रहे थे. जब उसने बीचबचाव किया तो गालियां देने लगे. आरोप है कि विरोध करने पर संजय और संजीव ने अपना खूंखार पालतू कुत्ता मां-बेटी पर छोड़ दिया.
अनन्या के मुताबिक जब उसने मां को बचाने की कोशिश की तो उसने मुंह, पैर में काट लिया. वह रेबीज का इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंची. कहा कि दबंग पड़ोसी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही दामाद के पुलिस में होने की धौंस भी देते हैं. पीड़ित परिवार ने थाना शाहगंज पुलिस को शिकायत सौंपी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की.