रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. कांग्रेस कोटे से चार विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें राधाकृष्ण किशोर, डॉ इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की और दीपिका पांडेय सिंह शामिल हैं.
हमें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है
मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई. इस बैठक में गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस विधायकों और नवनियुक्त मंत्रियों से कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता ने बेपनाह प्यार और आशीर्वाद इंडिया ब्लॉक को दिया है. हमने पहले भी जनकल्याण के कई कार्य किए हैं और अब हमारी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने बड़े दिल से हमें जनादेश दिया है और हमें उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जो वादें हम जनता से कर के आए थे, उसे हमें पूरा करना है. हमने उन एजेंडों पर काम करना भी शुरू कर दिया है . उन्होंने कहा कि हमारी इंडिया ब्लॉक की सरकार में देश स्तर पर मॉडल सरकार और मॉडल गठबंधन बनने की अपार संभावनाएं हैं. हम एक घर और परिवार की तरह इस गठबंधन की सरकार को अगले पांच वर्ष चलाएंगे.
गुलाम अहमद मीर ने भाजपा पर कसा तंज
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड का नतीजा एक साथ आया था. हम लोग सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर लिए, जबकि भाजपा और उनके सहयोगी महाराष्ट्र में सिर्फ एक कदम आगे बढ़े हैं.