मानसून की दस्तक के साथ ही अति संवेदनशील इलाकों को लेकर बढ़ी चिंता. इसरो की एक रिपोर्ट ने पूरे देश में रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले को डिजास्टर जोन में पहले और दूसरे नंबर पर रखा है.
बौछारों के साथ उत्तराखंड में पहुंचा मानसून, भीषण गर्मी की थपेड़ों से मिली राहत - Monsoon Enters in Uttarakhand - MONSOON ENTERS IN UTTARAKHAND
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 28, 2024, 1:52 PM IST
|Updated : Jun 28, 2024, 2:54 PM IST
तीन महीने भीषण गर्मी की मार सहने के बाद आखिरकार पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में मॉनसून की एंट्री हो गई है. हालांकि, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 27 या 28 जून को मानसून पहुंचने की संभावता जताई थी जो सच साबित हुई है.
LIVE FEED
ISRO की रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता
पहाड़ों पर भारी बारिश का अलर्ट
गढ़वाल मंडल में चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है जबकि देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी जिले में बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती है. वहीं, जबकि कुमाऊं मंडल में ऊपरी जिले बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा का अलर्ट है.
सामान्य से ज्यादा रहेगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस साल सामान्य से करीब 10 प्रतिशत अधिक बारिश रहने का अनुमान है. जून के बाकी दो दिनों से लेकर जुलाई पहले हफ्ते तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
चार बार देर से पहुंचा मानसून
साल 2023 में 23 जून को ही प्रदेश में मानसून पहुंच गया था. अबतक 2014, 2017, 2018 और 2022 में मानसून देर से पहुंचा था. 2014 और 2017 में तो पहली जुलाई को मानसून आया था.
एक हफ्ते देर से आया मानसून
हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल मानसून आने में थोड़ी देर हुई है. इस साल करीब एक हफ्ते बाद मानसून ने दस्तक दी है. मानसून की एंट्री से पहले प्रदेश कई हिस्सों में प्री मानसून बौछारों का दौर बना हुआ था.
कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम अलर्ट में पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.