बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में किस बीमारी ने ली 3 महीने के बच्चे सहित 5 मासूमों की जान? स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कारण - Araria unknown disease

Araria Death Due To Unknown Disease: बिहार के अररिया में बीते दिनों अज्ञात बीमारी ने पांच मासूमों की जान ले ली. इनमें एक तीन महीने का बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है और गांव के विभिन्न घरों में स्वास्थ्य जांच की जा रही है. टीम सैंपल भी कलेक्ट कर रही है.

Araria unknown disease
अररिया में अज्ञात बीमारी की कहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 2:45 PM IST

अररिया:रानीगंज प्रखंड अंतर्गत मझुआ पूरब पंचायत के चिरवा रहिका टावर टोला, महादलित टोला वार्ड संख्या 11 में अज्ञात बीमारी से पांच बच्चों की मौत के बाद से हड़कंप मचा है. वहीं मासूमों की मौत के बाद पटना से स्वास्थ्य विभागकी टीम गांव पहुंची और घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच किया गया.

अररिया में पांच बच्चों की मौत से हड़कंप (ETV Bharat)

अज्ञात बीमारी से मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग:पटना से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में डब्लूएचओ, सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई विशेषज्ञ शामिल थे. टीम ने सबसे पहले घर-घर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान विशेषज्ञों ने जहां मच्छर पनपते हैं और उनका लार्वा रहता है, उसकी भी जांच की.

पटना से पहुंची टीम ने लिया सैंपल: टीम से मिली जानकारी के अनुसार यह जांच दो स्तर पर की जाएगी. एक अंधेरा होने के बाद और दूसरा जब रोशनी में मच्छर आते हैं, उनका भी सैंपल लिया जाएगा. बता दें कि इसी टोला में अब तक पिछले दस दिनों में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है.

महादलित टोला वार्ड संख्या 11 पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम (ETV Bharat)

चिकनगुनिया से मौत!: जिला स्तर से लेकर अब पटना स्तर से भी विशेषज्ञ गांव में पहुंचकर उन कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन कारणों से बच्चों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार मौतें चिकनगुनिया के कारण हुई है. जब से मौतों का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे गांव में कैम्प कर रही है.

मच्छरों के लार्वा की जांच करते टीम सदस्य (ETV Bharat)

बच्चों की मौत के बाद उठाए जा रहे ये कदम: सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि पूरे गांव को सेनीटाइज किया गया है और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है. इसके साथ ही हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के स्कूल में 24 घंटे तैनात है. प्रथम दृष्टिया चिकनगुनिया से ही ये मौत का मामला सामने आ रहा है. टीम के द्वारा हर स्तर पर जांच की जा रही है और उसके बचाव का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

"अगर स्थिति कुछ बिगड़ती है तो उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए एंबुलेंस की भी सेवा 24 घंटा गांव में उपलब्ध है. आज पटना से विशेषज्ञों की टीम आई है और वह पता लगा रही है कि किन कारणों से इन मासूम बच्चों की जान गई है."- डॉ केके कश्यप,सिविल सर्जन

इन पांच बच्चों की मौत:बीते दिनों मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 11 के पांच बच्चों की मौत हो गई थी. मृतकों में अंकुश कुमार 3 माह, पिता नंद कुमार ऋषिदेव, माता पूजा देवी, गौरी कुमारी 8 वर्ष, पिता मन्नू ऋषिदेव, माता नीलम देवी ,रौनक कुमार 4 वर्ष शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

अररिया में 'रहस्यमयी बुखार' से तीन बच्चों की मौत, जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लोगों में दहशत - Araria death due to unknown disease

ABOUT THE AUTHOR

...view details