कुचामनसिटी :दो दिन पहले शहर के पलाड़ा-त्रिसंगिया मार्ग पर एक जीप चालक ने बालाजी के दर्शन कर लौट रहे एक बाइक को टक्कर मार दी थी,जिसमें एक मासूम की मौत हो गई थी. वहीं, गुरुवार को मासूम के पिता और बाइक चालक ने भी दम तोड़ दिया है. बाइक पर सवार 3 साल की बीरा और उसके दादा अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.
थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा और मुआवजे की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को बताया गया है. जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को पलाड़ा गांव निवासी मुकेश रैगर (35) वर्ष अपने पिता लक्ष्मणराम रैगर (50) और बेटियों मारगेटा (6) और बीरा (3) को बाइक पर बैठाकर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए.
इसे भी पढ़ें.जीप ने मारी बाइक को टक्कर, मासूम की मौत, पिता-दादा व बहन गंभीर घायल
सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह ने बताया कि पलाड़ा-त्रिसंगिया मार्ग पर तेज गति से आ रही एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि मासूम बच्चियां कई फीट उछलकर झाड़ियों में जा गिरी. हादसे में सभी लोग गंभीर घायल हो गए थे. घायलों को तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामनसिटी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जयपुर रेफर कर दिया गया. जोबनेर के पास पहुंचने पर मासूम मारगेटा ने दम तोड़ दिया था. वहीं, गुरुवार को बच्ची के पिता मुकेश रैगर (35) और बाइक चालक की भी मौत हो गई.
थाने के बाहर प्रदर्शन :गुरुवार को बाप-बेटी के शव कुचामनसिटी पहुंचे. इस दौरान पुलिस थाने के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोपियों को पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की है. काफी देर तक थाने के बाहर लोग जमा रहे. काफी मशक्कत और समझाइश के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.