कानपुर:जिले के साढ़ इलाके से अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. यहां बालिग होते ही प्रेमिका सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. दरअसल, वह अपने बालिग होने का इंतजार कर रही थी. बालिग होने के अगले ही दिन यानी गुरुवार को शादी का प्रस्ताव लेकर युवती प्रेमी के घर पहुंच गई. यह देख परिजन हैरान रह गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई. काफी देर तक हुई बातचीत के बाद थाने में ही दोनों का विवाह कराया गया. यह पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है, चर्चा में बना रहा.
बरईगढ़ गांव निवासी ज्योति का बीते 6 माह पहले महेश नाम के युवक से प्रेम संबंध था. अक्सर दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते भी थे. इस दौरान दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन उस समय ज्योति की उम्र शादी में बाधा थी. बीते 31 दिसंबर को उसकी उम्र 18 साल हुई तो 2 जनवरी को वह प्रेमी के घर पहुंच गई. यहां उसने युवक के परिजनों से शादी का प्रस्ताव रखा. पहले तो परिजन उस पर भड़क गए और युवती से विवाद करने लगे. इधर, ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को बताया.