उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजब प्रेम की गजब कहानी; अपने बालिग होने का छह माह तक किया इंतजार, 18 साल की होते ही पहुंच गई प्रेमी के घर, थाने में हुई शादी - KANPUR NEWS

विवाद होने पर पुलिस के पास पहुंचा था मामला, शादी की जिद पर अड़ी रही युवती

कानपुर में अजब प्रेम कहानी आई सामने.
कानपुर में अजब प्रेम कहानी आई सामने. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 4:04 PM IST

कानपुर:जिले के साढ़ इलाके से अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. यहां बालिग होते ही प्रेमिका सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. दरअसल, वह अपने बालिग होने का इंतजार कर रही थी. बालिग होने के अगले ही दिन यानी गुरुवार को शादी का प्रस्ताव लेकर युवती प्रेमी के घर पहुंच गई. यह देख परिजन हैरान रह गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई. काफी देर तक हुई बातचीत के बाद थाने में ही दोनों का विवाह कराया गया. यह पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है, चर्चा में बना रहा.

बरईगढ़ गांव निवासी ज्योति का बीते 6 माह पहले महेश नाम के युवक से प्रेम संबंध था. अक्सर दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते भी थे. इस दौरान दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन उस समय ज्योति की उम्र शादी में बाधा थी. बीते 31 दिसंबर को उसकी उम्र 18 साल हुई तो 2 जनवरी को वह प्रेमी के घर पहुंच गई. यहां उसने युवक के परिजनों से शादी का प्रस्ताव रखा. पहले तो परिजन उस पर भड़क गए और युवती से विवाद करने लगे. इधर, ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को बताया.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई. सहमति होने पर दोनों की थाने के ही एक मंदिर में शादी कराई गई. बताया जा रहा है, कि जिस समय थाने में दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी उस समय युवक के परिजनों ने कुछ दिनों बाद शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन इस प्रस्ताव को युवती ने स्वीकार नहीं किया. कहा कि उम्र न पूरी होने से 6 माह का इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब वह शादी करेगी.

युवती को इस बात की भी जानकारी थी कि अगर वह बालिग होने के 1 दिन पहले भी शादी करती है तो उस पर कार्यवाही हो सकती है. इसलिए समय पूरा होने पर उसने शादी करने का प्रस्ताव रखा. इस पूरे मामले में साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल बालिग थे और एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे. इसलिए परिजनों की सहमति से दोनों की शादी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : नए साल के खास मौके पर कानपुर ज़ू ने कमाए 7.50 लाख रुपए, बनाया नया रिकॉर्ड - NEW RECORD MADE IN KANPUR ZOO

ABOUT THE AUTHOR

...view details