दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बम की धमकी के बाद आज कैसा है दिल्ली के स्कूलों का हाल, पढ़िए रिपोर्ट - Schools After bomb Threat - SCHOOLS AFTER BOMB THREAT

Schools After Bomb Threat: बुधवार को दिल्ली के स्कूलों में धमाकों की धमकी के बाद आज हालात सामान्य नजर आए. बच्चे अपने समय पर स्कूल पहुंचे. पेरेंट्स के मुताबिक, कल थोड़ा डर लग रहा था लेकिन आज सब नॉर्मल है हालांकि थोड़ी चिंता जरूर मन में है.

दिल्ली के स्कूलों का हाल
दिल्ली के स्कूलों का हाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 9:49 AM IST

Updated : May 2, 2024, 11:50 AM IST

नई दिल्ली:बुधवार को दिल्ली-NCR के स्कूलों बम की धमकी वाले ई मेल मिलने से पूरी दिल्ली हिल गई. दिल्ली पुलिस और सरकार के आश्वासन के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली. गुरूवार को अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे तो उनके मन कहीं चिंता नजर आई तो कहीं भरोसा नजर आया

दिल्ली के स्कूलों का हाल

मयूर विहार फेस वन स्थित मदर मैरी स्कूल में भी आज स्थिति सामान्य रही. इस स्कूल में भी कल बम होने की सूचना मिलने के बाद पेरेंट्स अपने बच्चों को घर ले गए थे और स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी थी. इसी तरह पूर्वी दिल्ली के बाल भवन पब्लिक स्कूल, एहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी श्रेष्ठ विहार सहित सभी स्कूलों में हर दिन की तरह ही स्कूल के समय पर बच्चों का आना हुआ. साथ ही अभिभावक भी बच्चों को छोड़कर वापस अपने घर की ओर लौट गए.

त्रिलोकपुरी से अपनी बच्ची को मदर मैरी स्कूल छोड़ने आए संजय गुप्ता ने कहा कि कल तो थोड़ा मन में डर लगा था जब स्कूलों ने अचानक से बच्चों को घर ले जाने के लिए सूचना दी थी तो यह लग रहा था कि पता नहीं स्कूल ने ऐसा क्यों बोला है लेकिन आज कल जैसी स्थिति नहीं है. कल से थोड़ा सुकून है. सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आ रहे हैं. इसलिए हम भी अपने बच्चों को छोड़ने आए हैं.

पेरेंट्स के मन में थोड़ा डर

वहीं, मयूर विहार फेस 2 से अपनी बच्ची को छोड़ने आई पुष्पेंद्र कौर ने बताया कि उनके मन में थोड़ा सा डर जरूर है लेकिन बच्चों की पढ़ाई भी जरूरी है. आज बच्चों का पेपर भी है इसलिए उनको स्कूल छोड़ने आए हैं. जबकि कुछ अभिभावकों का कहना है कि डर जैसी कोई बात नहीं है. पुलिस जांच में भी कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसे गंभीरता से लिया जाए. यह सिर्फ पैनिक फैलाने के लिए किसी अराजक तत्व द्वारा की गई हरकत थी. वहीं, आज बच्चों के चेहरे पर भी डर जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. बच्चे प्रतिदिन की तरह ही हंसते मुस्कुराते और अपने अभिभावकों से बातचीत करते हुए स्कूल आ रहे थे.

देवली रोड के कैंब्रिज स्कूल में हालात दिखे सामान्य

देवली रोड के कैंब्रिज स्कूल में हालात दिखे सामान्य

दिल्ली के देवली रोड स्थित कैंब्रिज स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों को सुबह छोड़ने के लिए पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की और जाना कि कल किस तरह का माहौल था जब अचानक से देश की राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दी गई. अभिभावकों के मुताबिक आज उनके मन में कोई डर नहीं है उन्हें मालूम चल गया है कि वो सब कॉल फर्जी थे. अभिभावक संजय कुमार राठी का कहना है कि ''कल जैसे ही न्यूज़ में देखा तो हम भी घबरा गए थे कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है हालांकि जो कैंब्रिज स्कूल है उसमें मेल नहीं आया था, लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल की तरफ से हमें फोन गया और हम अपने बच्चों को वापस घर ले गए, कल सभी पेरेंट्स डरे और सहमे हुए थे कि आखिर इस तरह की हरकत किसने की है और यह सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल भी था क्योंकि हम बच्चों के माता-पिता है तो डर तो हमें लगेगा ही. लेकिन आज हम सुबह हर रोज की तरह अपने बच्चों को यहां छोड़ने आए हैं. आज कुछ इस तरह का माहौल नहीं है हालांकि हमें ये भी पता चला है जिसने मेल भेजा था वो फर्जी था. लेकिन सुरक्षा को लेकर जिस प्रकार से जांच एजेंसियां ने तत्परता दिखाई वह काबिल ए तारीफ है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी मामले में जानें पूरा घटनाक्रम, चार बजे स्थिति हुई सामान्य

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल का रूसी कनेक्शन!, LG ने मांगी रिपोर्ट

Last Updated : May 2, 2024, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details