राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: Rajasthan By Poll : कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, जानिए किस नेता को मिली जिम्मेदारी - RAJASTHAN BY ELECTION

राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव. कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी. जानिए किस नेता को मिली जिम्मेदारी.

Congress Star Campaigner
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 10:46 PM IST

जयपुर: राजस्थान में 7 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान को धार देने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी इस सूची में 40 नेताओं के नाम हैं. इनमें ज्यादातर नेता राजस्थान के हैं, जबकि प्रदेश प्रभारी और तीनों सह-प्रभारियों को भी इस सूची में शामिल किया गया है.

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदेश सह-प्रभारी चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना, पूनम पासवान का नाम शामिल है. हालांकि, अशोक गहलोत को पार्टी ने महाराष्ट्र उपचुनाव में मुंबई कोंकण का और सचिन पायलट को मराठवाड़ा का सीनियर ऑब्जर्वर भी बना रखा है.

इस सूची में पूर्व विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मंत्री डॉ, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, दानिश अबरार और दिव्या मदेरणा, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, सांसद बृजेंद्र सिंह ओला, पूर्व मंत्री अशोक चांदना, अर्जुन बामनिया, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, सांसद राहुल कस्वां, हरिश्चंद्र मीणा, मुरारी लाल मीणा, नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव, संजना जाटव और उम्मेदाराम बेनीवाल के नाम भी शामिल हैं.

पढ़ें :Rajasthan: उपचुनाव का दंगल: कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, मुख्य सचेतक रफीक खान, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, गोविंद राम मेघवाल, प्रमोद जैन, भाया प्रताप सिंह खाचरियावास, मांगीलाल गरासिया, सुखराम बिश्नोई, मनोज मेघवाल, रोहित बोहरा, हाकम अली और पूसाराम गोदारा को भी उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details