उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस ने गठबंधन में कुछ और सीटें मांगी

भाजपा के टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस ने गठबंधन में कुछ और सीटें मांगीं हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 10:04 AM IST

लखनऊः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों में प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस ने सीटों पर गठबंधन को देखते हुए दावेदारी पेश की है. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत सपा से तीन और सीटें पाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताओं द्वारा ये सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. बीते दिनों दोनों पार्टियों के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हुए गठबंधन में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं. जबकि सपा के खाते में 63 सीटें मिलीं, जिसमें एक सीट आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद को दी गई है.
अपने बड़े नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने सपा से कुछ सिम मांगी है

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस प्रदेश की तीन से चार और सीटें जिसमें अयोध्या, श्रावस्ती, भदोही और मुरादाबाद सीटे शामिल है उसकी मांग कर रही है. पार्टी नेताओं से मिली जानकारी श्रावस्ती से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद व मुरादाबाद से पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अयोध्या से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री को चुनाव मैदान में उतारना चाह रही है. जबकि भदोही सीट से राजेश मिश्रा को लड़ाने की चर्चा है. गठबंधन के लिए बनी कांग्रेस की समन्वय समिति इस पर सपा से वार्ता कर रही है. कांग्रेस को ये चारो सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है.




रायबरेली व अमेठी से गांधी परिवार के लड़ने की संभावना
अमेठी व रायबरेली सीट पर गांधी परिवार के लोगों को ही चुनाव लड़ाने की संभावना है. अमेठी से राहुल गांधी व रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को टिकट दिये जाने की चर्चा है, जबकि वाराणसी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से इन सीटों पर अपने दूसरे नेताओं को भी लड़ने का विचार कर रही है.


इन नेताओं को मिल सकते टिकट
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अमरोहा से पार्टी दानिश अली पर दांव लगा सकती है. बसपा से निलंबन के बाद दानिश की कांग्रेस से नजदीकी बढ़ी है, जबकि सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट दिया जा सकता है. इसी तरह, झांसी से चन्द्रभूषण सिंह या प्रदीप आदित्य, देवरिया अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से पीएल पुनिया, कानपुर से शरद मिश्रा, आलोक मिश्रा व अजय कपूर का नाम चर्चा में है. महाराजगंज से राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, गोरखपुर की बांसगांव सीट से कमल किशोर कमांडो, गाजियाबाद से डॉली शर्मा के नामों पर चर्चा चल रही हैै.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी का कहना है कि गठबंधन में कुछ अन्य सीटों के लिए पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी से बातचीत शुरू की गई है. पार्टी को उम्मीद है कि सार्थक चर्चा के साथ ही इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में कुछ और सीट मिल सकती है. इसके लिए दोनों पार्टी के नेताओं के बीच में बातचीत हो रही है.



ये भी पढ़ेंः इस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त

ये भी पढ़ेंः अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकता है यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट; 16-31 मार्च तक चेक होंगी कॉपियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details