राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 साल बाद अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से रिलीज हुआ एक शावक, दूसरे को अगले सप्ताह शिफ्ट करने की योजना - TIGER CUB RELEASED

कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से 2 साल बाद बुधवार को एक शावक को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है.

Tiger cub released
अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क से रिलीज हुआ एक शावक (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 7:42 PM IST

कोटा:रणथंभौर टाइगर रिजर्व की बाघिन टी 114 के दो शावकों को बीते 2 सालों से कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क के एंक्लोजर में रखा हुआ था. जिन्हें लंबे समय से टाइगर रिजर्व में रिलीज करने की मांग वन्यजीव प्रेमी उठा रहे थे. आखिर में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) के निर्देश के बाद बुधवार को एक मेल टाइगर को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है. जिसके लिए उसे ट्रेंकुलाइज कर रेडियो कॉलर पहनाया गया और पूरे प्रोटोकॉल के साथ ले जाया गया.

हालांकि अभी भी एक फीमेल टाइग्रेस को रिलीज का इंतजार है. जिसे अगले सप्ताह शिफ्ट करने की बात अधिकारी कह रहे हैं. कोटा के उपवन संरक्षक वन्यजीव अनुराग भटनागर ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन्य जीव प्रतिपालक राजस्थान के निर्देश पर ही मेल टाइगर शावक को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान सीसीएफ आरके खैरवा, डीसीएफ मुकुंदरा मुथु एस, डॉ राजीव गर्ग, डॉ तेजेंद्र रियाड, दौलत सिंह शक्तावत, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के फील्ड बायोलॉजिस्ट राजशेखर मौजूद रहे. आपको बता दें कि करीब ढाई महीने की उम्र में दोनों शावकों को 31 जनवरी, 2023 को अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया था. क्योंकि इनकी मां टी-114 की मौत हो गई थी.

पढ़ें:अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बुजुर्ग बाघ ने तोड़ा दम, पूरे प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार - tiger died in Biological Park kota

फिलहाल सॉफ्ट रिलीज, हार्ड रिलीज बाद में: रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के डीसीएफ संजीव शर्मा ने बताया कि सुबह 11:15 बजे टाइगर को ट्रेंकुलाइज किया गया था. उसके बाद रेडियो कॉल लगाया. शावक के शरीर का मेजरमेंट और सैंपल लिए गए थे. बाद में शावक को लेकर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के लिए रवाना हो गए थे. जहां पर करीब 2 बजे पहुंच गए. 2:18 बजे उसे जैतपुर रेंज में बने 5 हेक्टेयर के एंक्लोजर में सॉफ्ट रिलीज किया गया है. इसके बाद उसे कुछ दिन इसमें रखा जाएगा और बाद में हार्ड रिलीज उच्च अधिकारियों की सहमति से की जाएगी. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में अब कुल छह बाघ-बाघिन हो गए हैं. इनमें से तीन मेच्योर और तीन सब एडल्ट हैं. तीन मेच्योर बाघों में दो मेल और एक फीमेल है. जबकि सब एडल्ट में दो बाघिन और एक बाघ है.

पढ़ें:Abheda Biological Park : बाघ के शावकों को वाइल्ड व अनटच रखने के जतन जारी, सिखाया शिकार करना

जंगली बनाए रखने के लिए किए गए पूरे जतन:डीसीएफ ने बताया कि दोनों शावकों को जंगली बनाए रखने का पूरा प्रयास किया गया है. क्योंकि शावकों को रिवाइल्ड किया जाना था, इसलिए पार्क के मैनेजमेंट व वरिष्ठ पशु चिकित्सकों के निर्देश में ही शावकों का लालन पालन जीरो मोबिलिटी में किया है. उन्हें जंगली बनाए रखने के लिए पूरी तरह से केयरटेकर और स्टाफ से दूर रखा जाता था और सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाती थी. यहां तक कि उन्हें शिकार करना भी सिखाया गया है. इसके लिए उन्हें लाइव बेट उपलब्ध कराए गए.

पढ़ें:अब मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व का बढ़ेगा कुनबा, जानें क्या है तैयारी

फीमेल शावक को शिफ्ट होना है मुकुंदरा में:दूसरे शावक को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट होना है. डीसीएफ मुथु एस का कहना है कि आज एक शावक को शिफ्ट किया है और करीब एक सप्ताह में ही दूसरे को भी शिफ्ट करने की योजना है. आज शिफ्ट किए गए शावक के बिहेवियर को नोट किया जाएगा. उसे पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी, कहीं वह स्ट्रेस में तो नहीं है. सब कुछ नॉर्मल रहने के बाद इसे भी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया जाएगा. फिलहाल मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक बाघिन और एक बाघिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details