रांचीःजमीन घोटाला मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए अफसर अली को मंगलवार को रांची पुलिस ने रिमांड पर लिया है.अफसर अली से रांची पुलिस सेना जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करेगी.अफसर अली को रांची पुलिस ने पहले प्रोडक्सन वारंट लिया था. उसके बाद उसे रिमांड पर लिया गया है.
सेना जमीन घोटाले मामले में होगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार रांची पुलिस ने अफसर अली को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.रिमांड की अवधी बुधवार से शुरू होगी.अफसर के खिलाफ रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज है. उसी एफआईआर के आधार अफसर का प्रोडक्सन वारंट लिया गया था.अगले दो दिनों तक रांची पुलिस अफसर अली से सेना जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करेगी.
ईडी ने पूर्व में अफसर को किया था गिरफ्तार
रांची में सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी जून में चार्जशीट दायर कर चुकी है. ईडी की चार्जशीट में जमीन के कागजातों में हेरफेर के आरोपी अफसर अली, इम्तियाज, तलहा खान, भानू प्रताप प्रसाद समेत सभी सात आरोपियों के नाम शामिल हैं. ईडी ने 13 अप्रैल को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था.इसी केस में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पर भी चार्जशीट दायर किया था.
ईडी की जांच में यह बात आई थी सामने
ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि बरियातू स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन बीएम लक्ष्मण राव के नाम पर थी. राव ने यह जमीन सेना को 417 रुपये मासिक किराए पर स्वतंत्रता के ठीक बाद दे दी थी, लेकिन अफसर अली जैसे जालसाजों के गिरोह ने प्रदीप बागची के दादा प्रफुल्ल बागची के नाम पर फर्जी कागजात बनाए और इसके बाद जमीन को अमित अग्रवाल की कंपनी जगतबंधु टी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया.