झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन घोटाला मामला: अफसर अली रांची पुलिस की रिमांड पर, ईडी ने किया था अफसर को गिरफ्तार - Land Scam Case - LAND SCAM CASE

Afsar Ali on remand in land scam case.रांची में सेना की जमीन गलत तरीके से खरीद-बिक्री के मामले में रांची पुलिस का शिकंजा अब आरोपी अफसर अली पर कसा है. रांची पुलिस ने अफसर अली को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.

Land Scam Case
जमीन घोटाले का आरोपी अफसर अली . (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 10:34 PM IST

रांचीःजमीन घोटाला मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए अफसर अली को मंगलवार को रांची पुलिस ने रिमांड पर लिया है.अफसर अली से रांची पुलिस सेना जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करेगी.अफसर अली को रांची पुलिस ने पहले प्रोडक्सन वारंट लिया था. उसके बाद उसे रिमांड पर लिया गया है.

सेना जमीन घोटाले मामले में होगी पूछताछ

जानकारी के अनुसार रांची पुलिस ने अफसर अली को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.रिमांड की अवधी बुधवार से शुरू होगी.अफसर के खिलाफ रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज है. उसी एफआईआर के आधार अफसर का प्रोडक्सन वारंट लिया गया था.अगले दो दिनों तक रांची पुलिस अफसर अली से सेना जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करेगी.

ईडी ने पूर्व में अफसर को किया था गिरफ्तार

रांची में सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी जून में चार्जशीट दायर कर चुकी है. ईडी की चार्जशीट में जमीन के कागजातों में हेरफेर के आरोपी अफसर अली, इम्तियाज, तलहा खान, भानू प्रताप प्रसाद समेत सभी सात आरोपियों के नाम शामिल हैं. ईडी ने 13 अप्रैल को सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था.इसी केस में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पर भी चार्जशीट दायर किया था.

ईडी की जांच में यह बात आई थी सामने

ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि बरियातू स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन बीएम लक्ष्मण राव के नाम पर थी. राव ने यह जमीन सेना को 417 रुपये मासिक किराए पर स्वतंत्रता के ठीक बाद दे दी थी, लेकिन अफसर अली जैसे जालसाजों के गिरोह ने प्रदीप बागची के दादा प्रफुल्ल बागची के नाम पर फर्जी कागजात बनाए और इसके बाद जमीन को अमित अग्रवाल की कंपनी जगतबंधु टी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया.

एफएसएल की जांच में पेपर टेंपरिंग की बात आई थी सामने

ईडी ने जब कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस और बड़गाईं अंचल में सर्वे किया तब यह बात सामने आयी कि वहां ओरिजनल रजिस्टर को फाड़ दिया गया था और नए पेपर ओवरराइटिंग कर लगा दिए गए थे.एफएसएल गांधीनगर से रजिस्टर की जांच हुई तो टेंपरिंग और पेपर फाड़े जाने, ओवरराइटिंग की पुष्टि हुई.

केस में कुल आठ आरोपियों को ईडी ने किया था गिरफ्तार

अमित अग्रवाल की कंपनी को सरकारी दर 20 करोड़ से कम महज सात करोड़ में जमीन की रजिस्ट्री की गई थी, लेकिन भुगतान महज 25 लाख ही प्रदीप बागची के खाते में दिखा. इसके बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की और ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमें जमीन घोटाले से जुड़े कुल 8 लोग गिरफ्तार किए गए. इनमें आईएएस अधिकारी रवि रंजन भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में जमीन घोटाला मामले में ई़डी ने अफसर अली को छह दिनों की रिमांड पर लिया, खुल सकते हैं गहरे राज - ED Takes Afsar Ali On Remand

1 करोड़ खर्च कर 100 करोड़ की जमीन हड़पने की साजिश, ईडी ने मामले का किया पर्दाफाश - Ranchi Land scam

Land Scam in Ranchi: अफसर अली से सीधे संपर्क में थे निलंबित आईएएस छवि रंजन, मध्यस्थों के जरिए पहुंचता था पैसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details