नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में अधिवक्ताओं का आक्रोश अभी भी बरकरार है. बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा और सचिव अमित नेहरा द्वारा 25 नवंबर 2024 को हड़ताल को तीन हफ्ते के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. हालांकि, हड़ताल वापस लेने के बाद कचहरी में अधिवक्ताओं में दो फाड़ होने के संकेत मिल रहे हैं.
29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया था. इस कार्रवाई के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना 24 नवंबर तक जारी रहा, जबकि आंदोलन का यह चरण स्थगित हो गया है, फिर भी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं का धरना जारी है.
इस विषय पर दीपक शर्मा का कहना है कि आज शुक्रवार से, यदि कोई अधिवक्ता बार एसोसिएशन द्वारा पारित प्रस्ताव का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा. इसे गंभीरता से लेते हुए, ऐसे अधिवक्ताओं को आगामी 5 वर्षों के लिए निलंबित करने और उनके चेंबर का आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, बार एसोसिएशन उल्लंघन करने वाले अधिवक्ताओं का सामूहिक रूप से पुतला भी दहन करेगा.
यह भी पढ़ें-Delhi: कचहरी के मेन गेट पर लटका ताला, हड़ताल पर वकील; बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने पारित किए 7 प्रस्ताव