पंचकूला : हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान में इस बार 133 प्रत्याशी दागी हैं. इन उम्मीदवारों के खिलाफ विभिन्न प्रकार के आपराधिक केस दर्ज हैं, जो विचाराधीन हैं. इनमें 95 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ अपराध के गंभीर केस चल रहे हैं, जैसे- हत्या और रेप के मामले. बावजूद इसके राजनीतिक दलों ने इन्हें जीत का दावेदार माना है और अपनी पार्टी से टिकट देते हुए चुनावी मैदान में उतारा है.
AAP में दागियों की लंबी सूची :एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) में सबसे ज्यादा 37 दागी उम्मीदवार हैं. इसके बाद कांग्रेस में 28, भाजपा में 9, इनेलो में 15, JJP में 13 और BSP में शामिल 6 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस घोषित हैं. इनमें 11 उम्मीदवारों के खिलाफ महिला अपराध के केस चल रहे हैं. इन दागियों में 2 उम्मीदवारों पर रेप, 6 उम्मीदवारों पर हत्या और 8 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं.
15 अनपढ़ उम्मीदवार, आधे ग्रेजुएट भी नहीं :शैक्षणिक योग्यता पर गौर करें तो 493 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं. जबकि 486 उम्मीदवार महज 5वीं से 12वीं पास हैं. वहीं 26 प्रत्याशियों ने स्वयं को डिप्लोमा होल्डर बताया है. इनके अलावा 8 ने खुद को केवल शिक्षित और 15 ने अनपढ़ बताया है. एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी नहीं दी.
81 उम्मीदवारों की आयु 60 से 80 वर्ष :रिपोर्ट के मुताबिक 81 उम्मीदवारों की आयु 60 से 80 वर्ष के बीच है. जबकि 319 उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष की आयु के हैं. वहीं आधे से अधिक 528 उम्मीदवार 41 से 60 वर्ष के हैं.
सभी दलों के चहेते करोड़पति उम्मीदवार : इस चुनावी रण में सभी राजनीतिक दलों ने करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 85 और कांग्रेस ने 84 करोड़पति उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने 52, जजपा ने 46 और इनेलो ने 34 करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट दी हैं. इनके अलावा बसपा ने भी 18 करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं 5 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते खाली यानी उनके पास पैसे ही नहीं हैं.