बीकानेर :वास्तु विज्ञान कहता है कि कई बार व्यक्ति की सुख-समृद्धि में बाधा की वजह घर में वास्तु दोष होता है. हालांकि इसके बारे हमें पता ही नहीं होता है. वास्तु संबंधी भूल की वजह से व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित और आर्थिक रूप से परेशान रहता है. दरअसल, वास्तु संबंधी दोष घर में नकारात्मक उर्जा को बढ़ाता है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बताते हैं कि अगर आप कुछ उपायों को आजमाकर देखें तो इन परेशानियों से काफी हद तक राहत मिल सकती है.
रसोई का स्थान : वास्तुविद राजेश व्यास के अनुसार अगर ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व में रसोई घर हो तो उस रसोई घर के अंदर गैस चूल्हे को आग्नेय कोण में रख दें और रसोई के ईशान कोण में साफ बर्तन में जल भरकर रख दें. ऐसा करने से आपके घर में धन का प्रवाह बना रहेगा और कहीं धन अटका हुआ है तो उसके मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
इसे भी पढ़ें - अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाएं वास्तु के ये उपाय, बीमारियों से रहेंगे दूर - VASTU TIPS