गोरखपुर: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित प्रबन्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए, प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाले परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के माध्यम से प्रवेश लेने वाले संस्थानों की सूची में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(MMMUT) को भी शामिल कर लिया गया है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के गैर आईआईएम श्रेणी के मात्र ग्यारह संस्थान शामिल हैं. जिनमें एमएमएमयूटी एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है. शेष 10 संस्थान या तो निजी हैं अथवा केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं.
इस संबंध में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिजीत मिश्रा ने बताया कि, पिछले वर्ष भी एमएमएमयूटी ने कैट क्वालीफाई अभ्यर्थियों को एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश में वरीयता दी थी. परन्तु पिछले वर्ष कैट की सूची में एमएमएमयूटी का नाम नहीं होने से बहुत से छात्रों को यह जानकारी नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब एमएमएमयूटी में एमबीए में प्रवेश के लिए कैट क्वालीफाई अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी.