उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैट के माध्यम से MMMUT में MBA में होगा प्रवेश, राज्य के इकलौते विश्वविद्यालय के रूप में मिली उपलब्धि

कैट के माध्यम से प्रवेश लेने वाले संस्थानों की सूची में, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(MMMUT) को भी शामिल कर लिया गया है.

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Photo Credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

गोरखपुर: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित प्रबन्ध संस्थानों में प्रवेश के लिए, प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाले परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के माध्यम से प्रवेश लेने वाले संस्थानों की सूची में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(MMMUT) को भी शामिल कर लिया गया है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के गैर आईआईएम श्रेणी के मात्र ग्यारह संस्थान शामिल हैं. जिनमें एमएमएमयूटी एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है. शेष 10 संस्थान या तो निजी हैं अथवा केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं.

इस संबंध में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अभिजीत मिश्रा ने बताया कि, पिछले वर्ष भी एमएमएमयूटी ने कैट क्वालीफाई अभ्यर्थियों को एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश में वरीयता दी थी. परन्तु पिछले वर्ष कैट की सूची में एमएमएमयूटी का नाम नहीं होने से बहुत से छात्रों को यह जानकारी नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब एमएमएमयूटी में एमबीए में प्रवेश के लिए कैट क्वालीफाई अभ्यर्थियों को वरीयता मिलेगी.

इस बार समय से कैट की सूची में एमएमएमयूटी का नाम समय से शामिल होने के कारण विश्वविद्यालय को उम्मीद है कि इस बार कैट के माध्यम से प्रवेश लेने वालों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी. विश्वविद्यालय के एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पिछले वर्ष से यह नीति निर्धारित की गई थी कि कैट के माध्यम से प्रवेश लेने के बाद, शेष बची सीटों पर ही क्रमशः सीमैट, सीयूईटी अथवा एमईटी की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा. इस वर्ष भी एमबीए में प्रवेश की यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस: 'आरोग्य मंदिर' जहां, हवा-पानी और म‍िट्टी है मर्ज की दवा

यह भी पढ़ें:सीतापुर में स्कूल वाहन के ड्राइवर ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details