रायपुर: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से केवी 2024 में क्लास 1 से 12 तक एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. एडमिशन के लिए केन्द्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर पूरे प्रोसेस को लेकर सूचना जारी की गई है. केवीएस प्रवेश पंजीकरण 2024-25 के लिए 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे से एडमिशन शुरू होगा. कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी. जबकि केवी के 2 से 12 क्लास के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षा ली जाएगी.
देश में सरकारी स्कूलों में बेस्ट है केन्द्रीय विद्यालय:दरअसल, केंद्रीय विद्यालय को भारत के बेस्ट सरकारी स्कूलों में गिना जाता है. इस विद्यालय में बच्चों का एडमिशन करवाना आसान नहीं है. पूरे देश में 1200 से अधिक केंद्रीय विद्यालय हैं. इनके अलावा विदेशों में भी इसकी 3 ब्रांच है. ये ब्रांच विदेश में बसे भारतीयों के बच्चों के लिए है. खासतौर पर केंद्रीय कर्मियों के बच्चों को यहां आसानी से एडमिशन मिल जाता है. साल 2022 के आंकड़ों की मानें तो देश में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं.