हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के मॉडल स्कूलों में दाखिला: 1 से 20 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, 22 अपैल को ड्रॉ - Admission in Model School - ADMISSION IN MODEL SCHOOL

Admission in Model School Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन के संबंधी निर्देश जारी किए हैं.

Admission in Model School Haryana
Admission in Model School Haryana

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 10:32 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GMSSSS) और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय (GMSPS) में सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन के संबंधी निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देशित पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी व राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों के प्रमुख एवं एसएमसी के अध्यक्ष को जारी किया है.

क्षमता अनुसार सीट निर्धारित: शिक्षा निदेशालय के पत्र के अनुसार प्रत्येक स्कूल को अपनी विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की बैठक बुलाकर ढांचागत सुविधा के मद्देनजर सीटों का निर्धारण करना है. जबकि कक्षा पहली, छठी, नौंवी और 11वीं में अंग्रेजी माध्यम के सेक्शन में नए दाखिले किए जाएंगे. यहां भी 11वीं के दाखिले में विद्यालय के पहले के छात्रों को ही प्राथमिकता दी जाएगी. पहली कक्षा में भी केवल अंग्रेजी माध्यम पढ़ने के इच्छुक स्टूडेंट्स को दाखिला मिलेगा. जबकि पूर्व समय की तर्ज पर कक्षा पहली में हिंदी माध्यम का सेक्शन नहीं होगा.

शिक्षा विभाग ने जारी किया लेटर

कक्षावार सीटों की संख्या: कक्षा पहली से पांचवीं तक अधिकतम 30 छात्र प्रति सेक्शन, कक्षा छठी से आठवीं तक अधिकतम 35 छात्र प्रति सेक्शन, कक्षा नौंवी से बारहवीं तक अधिकतम 40 छात्र प्रति सेक्शन.

स्कूल डेवलपमेंट फंड: कक्षा पहली से पांचवीं तक एकमुश्त पंजीकरण अंशदान 500 रुपये, कक्षा छठी से 12वीं तक एकमुश्त पंजीकरण अंशदान 1000 रुपये, कक्षा पहली से तीसरी तक मासिक अंशदान 200 रुपये, कक्षा चौथी से पांचवी तक मासिक अंशदान 250 रुपये, कक्षा छठी से आठवीं तक मासिक अंशदान 300 रुपये, कक्षा नौंवी से दसवीं तक मासिक अंशदान 400 रुपये, कक्षा 11वीं से 12वीं तक मासिक अंशदान 500 रुपये. (पंजीकरण अंशदान केवल एक बार लिया जाएगा)

1 से 20 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज: जन्म प्रमाण पत्र, अस्पताल या दाई का रजिस्टर अभिलेख, आंगनवाड़ी अभिलेख, माता-पिता या संरक्षक का आयु के लिए शपथ पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या परिवार पहचान पत्र

आवेदन का फॉर्म: विद्यालय द्वारा निशुल्क उपलब्ध आवेदन फार्म भरना होगा, किसी बच्चे को दस्तावेज के अभाव में दाखिले से वंचित नहीं किया जाएगा. अस्थाई दाखिला देकर 30 दिन का समय दिया जाएगा. आरक्षित सीटों के लिए समुचित आवेदन नहीं आने पर इन सीटों को सामान्य श्रेणी से भरा जाएगा.

22 अपैल को ड्रॉ

दाखिले की महत्वपूर्ण तिथियां: दाखिला प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होगी. विद्यालय मुखिया द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक है. माता-पिता या अभिभावक द्वारा आवेदन पत्र जमा करवाने की तिथि 1 से 20 अप्रैल तक है. ड्रॉ की तिथि 22 अप्रैल, प्रतीक्षा सूची का दाखिला 26 अप्रैल होगा. इसके बाद सीटें खाली रही, तो दाखिले का दूसरा दौर 27 अप्रैल से आरंभ होगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों चर्चा में है फरीदाबाद का संस्कृति मॉडल स्कूल, जहां एडमिशन के लिए लग रही लंबी लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details