जयपुर.प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एक के बाद एक देर रात आईएएस और आईपीएस की तबादला सूची जारी कर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग की ओर जारी इस सूची में 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए. इस तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर और 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए. वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं. इस ट्रांसफर लिस्ट में सरकार ने 2 संभागीय आयुक्त और 2 रेंज आईजी भी बदल दिए हैं. 22 आईएएस की इस सूची में कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका पिछले दिनों ही तबादला किया गया था.
इन IAS का हुआ तबादला:कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार भवानी सिंह देथा को लगाया प्रमुख सचिव आयुर्वेद, अंबरीश कुमार सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, उर्मिला राजोरिया को सचिव प्रशासनिक सुधार, डॉ. प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त जोधपुर, राजेंद्र विजय को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा को लगाया प्रबंध निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास, IT सर्विसेज, पुखराज सैन को जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन, शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, भंवरलाल को लगाया प्रबंध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल, राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, बालमुकुंद असावा को जिला राजसमंद का जिला कलेक्टर बनाया है.
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) 22 IAS इधर उधर किए गए, 58 IPS के भी ट्रांसफर (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) पढ़ें: राजस्थान में CM भजनलाल की तबादला एक्सप्रेस, 7 IPS, 1 IAS, 17 RAS और 6 RPS इधर उधर किए गए, इन्हें मिला अतिरिक्त चार्ज
वहीं डॉ. खुशाल यादव को संयुक्त सचिव वित्त कर विभाग, अरुण कुमार हसीजा को आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, अभिषेक सुराणा जिला कलेक्टर चूरू का जिम्मा संभालेंगे. अतुल प्रकाश को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीडा, खैरथल-तिजारा, सलोनी खेमका को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, मृदुल सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माडा, भरतपुर, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माडा, धौलपुर लगाया गया है. राजस्थान में फिर चली तबादला एक्सप्रेस (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश (फोटो ईटीवी भारत जयपुर) इन IAS को मिला अतिरिक्त चार्ज : हेमंत गेरा को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण अध्यक्ष (रूडा) , रवि जैन को राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष , प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त पाली , एच. गुईटे को निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर का अतिरिक्त चार्ज, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, राज. अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर का चार्ज, निकया गोहाएन को प्रबंध निदेशक राजसीको जयपुर , डॉ. मनीषा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक (रूडा) जयपुर, डॉ. टी शुभमंगला को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर का दिया अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
इन IPS का हुआ तबादला : गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल के पद पर नियुक्त किया है, अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है, अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग के पद पर लगाया गया है, डॉ. प्रशाखा माथुर को एडीजी योजना, आधुनिकीकरण और कल्याण के साथ पुनर्गठन का भी कार्यभार दिया गया है. संदीप सिंह चौहान को आईजी गृह रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. अजय पाल लाम्बा को आईजी जयपुर रेंज का पदभार दिया गया है. आनंद कुमार को एसपी, जयपुर ग्रामीण , राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़, राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण, अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़, विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़ , श्याम सिंह को एसपी, ब्यावर, संजीव नैन को एसपी, अलवर, धर्मेंद्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा के रूप में नियुक्त किया गया है.
अतिरिक्त चार्ज दिया गया : ममता गुप्ता को सवाई माधोपुर की एसपी के साथ उन्हें गंगापुर सिटी का, धमेंद्र सिंह भीलवाड़ा एसपी के साथ-साथ उन्हें शाहपुरा का , ज्ञानेंद्र यादव को जालोर एसपी के साथ उन्हें सांभर का, वंदिता राणा अजमेर एसपी के साथ उन्हें केकड़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है .