हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आचार संहिता के पहले और बाद में हुए प्रशासनिक फेरबदल, आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल - Administrative reshuffle in Haryana - ADMINISTRATIVE RESHUFFLE IN HARYANA

Administrative reshuffle in Haryana: हरियाणा में शुक्रवार को आचार संहिता के पहले और बाद में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं. आचार संहिता लगने के बाद हुए फेरबदल पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं.

Administrative reshuffle in Haryana
Administrative reshuffle in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 7:25 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार को आचार संहिता के पहले और बाद में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं. इसमें आईएएस, एचसीएस, आईपीएस एचपीएस और रेवेन्यू विभाग के कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. पहले शुक्रवार को हरियाणा पुलिस विभाग में हुए तबादले हुए. जिसमें 12 आईपीएस और तीन एचपीएस के हुए तबादले हुए. इसमें कुछ जिलों के एसपी और डीएसपी भी शामिल हैं.

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: इसके साथ ही बड़ी संख्या में रेवेन्यू विभाग में भी फेरबदल हुआ है. जिसमें तहसीलदार रैंक के अधिकारियों के तबादले हुए. शुक्रवार को तीन बजे के बाद प्रदेश में आचार संहिता लग गई. जिसके बाद फिर से हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. इस सूची में 86 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले हुए. जिनमें 21 आईएएस और 65 एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले हुए.

आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल: इस सूची के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है. चुनाव की घोषणा के बाद भी सरकार ने 86 अधिकारियों के तबादले कैसे कर दिये? क्या ECISVEEP मूकदर्शक बनकर बीजेपी की इस मनमर्जी को देखे?

अनुराग ढांडा का बीजेपी पर निशाना: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि बेईमानी से चुनाव की शुरुआत कर बीजेपी ने ये दिखा दिया कि वो जनसमर्थन खो चुके हैं और सिस्टम के दम पर चुनाव में बने रहना चाहते हैं. इन सभी अधिकारियों की ज्वाइनिंग ईमेल पर टाइम स्टाम्प चेक होनी चाहिए. चुनाव घोषणा के बाद कोई भी ज्वाइनिंग वैध नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव की घोषणा पर बोले सीएम नायब सैनी, हमारी पूरी तैयारी, बड़े बहुमत के साथ बनायेंगे सरकार - NAYAB SAINI ON ASSEMBLY ELECTION

ABOUT THE AUTHOR

...view details