औचक निरीक्षण में गायब मिले कई अधिकारी और कर्मचारी (ETV Bharat Bhilwara) भीलवाड़ा : जिले के राजकीय कार्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया जब जयपुर की प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची. टीम ने करीब 65 विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों की जांच के साथ ही नदारद कर्मियों की लिस्ट भी बनाई.
प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग टीम आज सुबह भीलवाड़ा पहुंची. इस दौरान उन्होंने 3 टीमों का गठन कर शहर के करीब 65 विभागों में एक साथ सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर निरीक्षण शुरू किया. करीब एक घंटे तक चली इस कार्रवाई में कई कर्मचारी ऑफिस से नदारद मिले, जिनकी एक लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट को संबंधित अधिकारी को सौंपा जाएगा, जिससे अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें-सीएस के निर्देश के बाद कोटा में भी सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, निरीक्षण में ऑफिस से गायब मिले 504 कर्मचारी
कई अधिकारी, कर्मचारी मिले अनुपस्थित : सहायक शासन सचिव शिवजी राज जाट ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देश पर राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. इसमें 197 राजपत्रित अधिकारी में से 65 नदारद मिले, जो 32.99 प्रतिशत है और अराजपत्रित कर्मचारी 745 में से 219 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जो 29.39 प्रतिशत है. इस दौरान 80 उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की गई हैं. इसकी एक रिपोर्ट तैयार करके विभाग का सौंपी जाएगी, जिससे की नदारद कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके. टीम ने करीब 60 से 65 विभागों का निरीक्षण किया है, जिसमें सबसे ज्यादा खान विभाग, वाणिज्य कर विभाग कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं.