कोटा. कोचिंग छात्र की आत्महत्या के मामले में कोटा प्रशासन ने एक और हॉस्टल पर सख्त कार्रवाई की है. 13 फरवरी को महावीर नगर प्रथम स्थित श्री कृष्ण रेजिडेंसी में एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. जांच में सामने आया था कि हॉस्टल के पंखों में एंटी सुसाइड रॉड नहीं लगी थी. प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए हॉस्टल को बंद करने का निर्देश दिया है. हॉस्टल में 37 कमरे हैं, जिनमें 26 विद्यार्थी रह रहे हैं. प्रशासन ने हॉस्टल मलिक अंकुर विजय को सभी विद्यार्थियों को दूसरे हॉस्टल या अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं. हॉस्टल को चंद्रवीर सिंह ने लीज पर ले रखा था. नोटिस तामील करवाने की जिम्मेदारी कोटा दक्षिण नगर निगम के आयुक्त और जवाहर नगर थाना अधिकारी को दी गई है.
हॉस्टल्स में एंटी सुसाइड रॉड जरूरी : जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि हॉस्टल संचालक ने कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया था. हॉस्टल संचालन के लिए सक्षम स्तर से कोई स्वीकृति नहीं ले रखी थी. हॉस्टल परिसर में छात्रों के आने-जाने का कोई रजिस्टर मेनटेन नहीं था. छात्रों के देखरेख के लिए काउंसलर या सुपरवाइजर की नियुक्ति भी नहीं की गई थी. हॉस्टल की सफाई व्यवस्था भी निम्न स्तर की थी. वहीं, कमरों में वेंटिलेशन भी नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि छात्रों की कोचिंग से अनुपस्थित रहने के संबंध में सूचना देने का भी सिस्टम नहीं था. इन सभी कारणों से इस हॉस्टल को बंद करने का निर्णय लिया गया है. अन्य हॉस्टल संचालकों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने स्टाफ को गेट कीपर ट्रेनिंग करवाएं. हॉस्टल्स में एंटी सुसाइड रॉड जरूर लगवाई जाए. निरीक्षण के दौरान अगर यह नहीं पाई जाती है, तो प्रशासन कार्रवाई करेगा.