विकासनगर: बैरागी वाला गांव के ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी देहरादून से जांच की गुहार लगाई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर डीपीआरओ देहरादून विद्या दत्त सोमनाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गांव में जांच के लिए पहुंची. जांच टीम ने शिकायतकर्ता के 14 बिंदुओं में से पांच बिंदुओं की जांच की. जिसमें कुछ अनियमिताएं सामने आई.
जांच के दौरान दो पक्षों में नोक-झोंक भी देखने को मिली और काफी देर तक हंगामा होता रहा. जिसके चलते सहसपुर थाना पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की भीड़ को हटाया. वहीं, डीपीआरओ विद्या दत्त सोमनाल ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक जो जांच की गई है. उसमें कुछ जगह अनियमितता पाई गई है. उन्होंने बताया कि सारे बिंदुओं की जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट बनाकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.